देश दुनिया

कोरोना वायरस: अहमदाबाद में 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 349 नए मामले, 39 मौतें | Ahmedabad Gujarat sees highest one day death toll Ahmedabad municipal chief goes into self isolation | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस: अहमदाबाद में 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 349 नए मामले, 39 मौतें

राज्य में एक ही दिन में सर्वाधिक 49 मौतों के बाद मृतकों की संख्या 368 हो गई है.

गुजरात (Gujarat) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 441 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 6,254 हो गई है.

अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में मंगलवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 349 और मौत के 39 मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण और मौत के नए मामलों के साथ अहमदाबाद में कोरोना वायरस के, क्रमश: संक्रमण के मामले बढ़कर 4,425 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 273 हो गई है.

विभाग ने कहा कि अहमदाबाद में 84 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल गई जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 704 हो गई है.

अहमदाबाद के निगम आयुक्त आईसोलेट हुए
वहीं अहमदाबाद शहर के निगम आयुक्त विजय नेहरा ने कथित रूप से कोविड-19 रोगी के संपर्क में आने के बाद खुद को पृथक कर लिया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी. एक विज्ञप्ति में कहा कि नगर निगम ने उनकी जगह उपाध्यक्ष तथा गुजरात समुद्री बोर्ड के सीईओ मुकेश कुमार को नेहरा की जगह निगम की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. वन एवं पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव गुप्ता शहर में कोरोना वायरस संबंधी गतिविधियों की निगरानी करेंगे.विज्ञप्ति के अनुसार सरकार ने राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को स्वास्थ्य कार्यों की निगरानी और समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

मृत्यु दर कम करने के लिए गुजरात सरकार ने ली विशेषज्ञों की राय
गुजरात सरकार ने शहर में कोविड-19 की उच्च मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सकों को सलाह देने के वास्ते निजी विशेषज्ञों की मदद ली है. राज्य की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मृत्यु दर को कम करने के लिए विशेषज्ञों की मदद लेने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हमने निजी गहन देखभाल विशेषज्ञों की सेवाएं लेने का फैसला किया और महामारी के मद्देनजर विशेषज्ञ अपनी सेवा देने के लिए सहमत हो गये. सोमवार को अहमदाबाद सिविल अस्पताल की टीम की बैठक कुछ विशेषज्ञों के साथ हुई.’’

बता दें गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 441 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 6,254 हो गई है. राज्य में एक ही दिन में सर्वाधिक 49 मौतों के बाद मृतकों की संख्या 368 हो गई है.

ये भी पढ़ें-
धारावी में कोविड-19 के 33 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 665 पहुंची

मुंबई में अब नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, BMC ने वापस लिया आदेश

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 5, 2020, 11:39 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button