बेलगहना में पांच दिवसीय बसंत पंचमी उत्सव पूरी श्रद्घा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बेलगहना- श्री सिद्घ बाबा आश्रम बेलगहना में पांच दिवसीय बसंत पंचमी उत्सव पूरी श्रद्घा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। इस बार बसंत उत्सव 8 फरवरी से किया परंतु पंचमी होने के कारण रविवार को श्रद्घालुओं की भारी भीड़ जुटी। श्रद्घालु बस और ट्रेनों से दूर-दूर से सिद्घ आश्रम पहुंचे।
ग्राम पंचायत बेलगहना के सिद्घ आश्रम के प्रति आस्था गहरी होने के कारण बसंत पंचमी में बड़ी संख्या में ब्रह्मलीन स्वामी सदानंद के शिष्य पहुंचते हैं। मंदिर में दक्षिणमुखी हनुमान लला की मंदिर, रुद्र ,गणेश, समाधि मेला में पूजा अर्चना करते हैं। आठ फरवरी से शुरू हो गया परंतु पंचमी होने के कारण रविवार को ज्यादा भीड़ रही। बिलासपुर , पेंड्रारोड , कोरबा जिले के श्रद्घालु बड़ी संख्या में पहुंचे। मेले का समापन 12 फरवरी को होगा। ग्राम में रविवार को सुबह बसंत पंचमी के अवसर पर मानस मंच में वीणा वादिनी मां सरस्वती की पूजा की गई वहीं मुख्य मंदिर के समक्ष स्थापित यज्ञशाला में रुद्र यज्ञ में श्रद्घालुओं ने परिक्रमा किया। यज्ञ कुंड में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्घालु यज्ञ देव की परिक्रमा करने पहुंच रहे हैं। आश्रम परिसर म आठ फरवरी से श्रीराम चरितमानस की गंगा प्रवाहित हो रही है। मानस मंच में विभिन्न स्थानों से आए मानस मर्मज्ञ, प्रवचनकार संगीतकार प्रस्तुति दे रहे हैं। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 12 फरवरी को बसंत उत्सव का समापन यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ होगा। इसके बाद ब्रह्म भोज व भंडारा आयोजित किया जाएगा। ज्ञात हो बसंत उत्सव में प्रतिदिन हजारों श्रद्घालु भंडारा में प्रसाद ग्रहण करते हैं।
समाधि में टेकते हैं मत्था
सिद्घ आश्रम में आसपास के श्रद्घालुओं की आस्था होने के कारण सिद्घ बाबा के मंदिर व ब्रह्मलीन स्वामी सदानंद महाराज की समाधि पर मत्था टेक मनचाही मुराद मांगते हैं। सुबह से शाम तक श्रद्घालु समाधि स्थल में पहुंचे। इसके बाद पंचमी का भोग प्रसाद ग्रहण किए।
आश्रम के पास ही मेले का लुत्फ
पंचमी पर श्रद्घालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यहां पर मेले का आयोजन किया जा रहा है। जहां विभिन्न प्रकार दुकानें , झूले, होटले ठेले सहित जरूरी समानों की दुकानें लगती है। रविवार को अवकाश होने के कारण इस बार भी बसंत पंचमी में जमकर भीड़ रही। मेले में इस बार हवाई झूला, ब्रेक डांस झूला, व ट्रेंपोलिन लोगों के बीच आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं जिसका आनंद बच्चे युवा व सभी उठा रहे हैं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117