लॉकडाउन के बाद देश में फ्लाइट कब से होंगी शुरू, सरकार ने दिया इस सवाल का जवाब-After Coronavirus lockdown Hardeep Singh Puri Says Domestic flights will resume in a Gradual manner | business – News in Hindi
पहले लॉकडाउन के बाद से ही देश में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट सर्विस बंद है.
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Civil Aviation Minister of India Hardeep Singh Puri) ने देश में फिर से यात्री उड़ानें शुरू करने से जुड़ी सभी जानकारी दी है. आपको बता दें कि पहले लॉकडाउन के बाद से ही देश में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट सर्विस बंद है.
अंग्रेजी की वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि शुरुआत में 25 फीसदी फ्लाइट को ऑपरेशनल किया जा सकता है. इसके बाद धीरे-धीरे इसमें 10 फीसदी की वृद्धि होगी.
हालांकि, अभी तक सरकार ने फ्लाइटस शुरू करने पर कोई फैसला नहीं किया है. आपको बता दें कि हरदीप सिंह पुरी मंगलवार को खाड़ी देशों समेत दुनिया के 12 देशों में फंसे अपने भारती नागरिकों को वापस लाने की जानकारी दे रहे थे.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में एक शख्स ने खरीदी 52841 रुपये की शराब, बिल हुआ वायरल तो केस दर्जभारत ने 22 और 25 मार्च को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानें बंद कर दी थीं. उस समय सर्दियों का शिड्यूल लागू था, इसके तहत 10,310 उड़ानें हर हफ्ते यानी 1,500 उड़ानें रोजाना अलग-अलग रूट पर उड़ाई जाती थी. इसके बाद मार्च में कोरोना की वजह से कई रूट पर उड़ानें रोकने से 40 फीसदी कम फ्लाइटस यानी रोजाना करीब 900 फ्लाइट्स ऑपरेशनल थी.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के बीच अगर आप जाना चाहते हैं अपने घर, तो करने होंगे आसान से ये तीन काम
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 5, 2020, 6:46 PM IST