खाद, बीज भण्डारण का कलेक्टर ने किया समीक्षा अग्रीम उठाव हेतु किसानों से अपील
खाद, बीज भण्डारण का कलेक्टर ने किया समीक्षा
अग्रीम उठाव हेतु किसानों से अपील
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कांकेर जिले के कलेक्टर के.एल. चौहान ने आज कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर खरीफ सीजन के लिए खाद एवं बीज के भण्डारण की समीक्षा किया। कृषि विभाग के उप संचालक एन. के. नागेश ने बताया कि जिले के सहकारी समितियों में अब तक 18 हजार 115 किलोमीटर धान बीज का भण्डारण किया गया है, जिसमें से 797 क्विंटल धान बीज का वितरण भी किया जा चुका है। जिले के सहकारी समितियों में 10 हजार 518 मेट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण किया गया है, जिसमें से किसानों को 2448 मेट्रिक टन उर्वरक का वितरण भी किया जा चुका है। समितियों में 4186 मेट्रिक टन यूरिया का भण्डारण एवं 853 मेट्रिक टन यूरिया का वितरण, डी.ए.पी 3097 मेट्रिक टन भण्डारण एवं 913 मेट्रिक टन का वितरण, एस.एस.पी. 1541 मेट्रिक टन का भण्डारण तथा 364 मेट्रिक टन का वितरण, एम.ओपी. 1499 मेट्रिक टन का भरण्डारण और 299 मेट्रिक टन का वितरण, एन.पी.के. 195 मेट्रिक टन का भण्डारण एवं 19 मेट्रिक टन का वितरण जिले के किसानों को किया गया है। कलेक्टर श्री चौहान ने जिले के किसानों से अपील किया है कि खरीफ सीजन के लिए खाद एवं बीज का अग्रीम उठाव कर लेवे, अभी खाद, बीज का उठाव करने से ब्याज की राशि से बचा जा सकता है। उन्होंने कृषि विभाग के उप संचालक को भी निर्देशित किया है कि खाद, बीज का अग्रीम उठाव करने से होने वाले फायदों की जानकारी किसानों को दिया जाय एवं गांवों में मुनादी कराई जावे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100