देश दुनिया

राजस्थान से 1100 से ज्यादा यात्रियों को लेकर पश्चिम बंगाल पहुंची विशेष ट्रेन – Special train arrived in West Bengal carrying more than 1100 passengers from Rajasthan | ajmer – News in Hindi

राजस्थान से 1100 यात्रियों को लेकर पश्चिम बंगाल पहुंची विशेष ट्रेन, फूलों से किया गया स्वागत

राजस्थान से 1,100 से ज्यादा श्रमिकों और तीर्थयात्रियों को लेकर एक ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के दानकुनी पहुंची. यात्रियों का फूलों से स्वागत किया गया. (प्रतीकात्मक चित्र)

राजस्थान (Rajasthan) से 1,100 से ज्यादा श्रमिकों और तीर्थयात्रियों को लेकर एक ट्रेन पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा (Howrah) जिले के दानकुनी पहुंची. यात्रिओं का फूलों से स्वागत किया गया.

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) से 1,100 से ज्यादा श्रमिकों और तीर्थयात्रियों को लेकर एक ट्रेन पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा (Howrah) जिले के दानकुनी पहुंची. यात्रिओं का फूलों से स्वागत किया गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 24 कोचों वाली ट्रेन राजस्थान के अजमेर (Ajmer) से सोमवार सुबह रवाना हुई और मंगलवार को 10 बजकर 40 मिनट पर पहुंची. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के बाद उस पर फूलों की बारिश की गई. राज्य मंत्री मोलॉय घटक और तपन दासगुप्ता यात्रियों का स्वागत करने के लिए प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे.

सोशल डिस्टेंस नियमों का पालन करते हुए खाली किया गया कोच
स्वास्थ्य विभाग ने स्टेशन के बाहर एक शिविर लगाया है. स्वास्थ्य कर्मचारी महिलाओं तथा बच्चों समेत 1,186 यात्रियों की जांच करेंगे. सूत्रों ने बताया कि जिन यात्रियों में लक्षण दिखेंगे उन्हें जरूरी चिकित्सीय इलाज मुहैया कराया जाएगा. वहीं अन्य को बसों के माध्यम से राज्य के अन्य स्थानों पर उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंस नियमों का पालन करते हुए कोच को खाली किया गया.

तीर्थयात्रियों- श्रमिकों की घर वापसी के लिए मुख्य सचिव ने लिखा था पत्रराजस्थान के मुख्य सचिव ने पश्चिम बंगाल के अपने समकक्ष को अजमेर और अन्य स्थानों से फंसे तीर्थयात्रियों और श्रमिकों की घर वापसी के लिए पत्र लिखा था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा था कि दो ट्रेन करीब 2,500 श्रमिकों, तीर्थयात्रियों और मरीजों को घर लेकर आएंगी. इसमें से एक ट्रेन राजस्थान और दूसरी ट्रेन केरल से आएगी. सूत्रों ने बताया कि केरल के तिरुवनंतपुरम से सोमवार को चली ट्रेन बुधवार को मुर्शिदाबाद जिले के ब्रह्मपुर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें – 

Lockdown-3: ऐसा किया तो बिजली वितरण कंपनियों देंगी ग्राहकों को छूट और गिफ्ट

COVID-19: गौतमबुद्ध नगर में दरोगा संक्रमित, थाने के कई पुलिसकर्मी क्वारंटाइन 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अजमेर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 5, 2020, 4:38 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button