देश दुनिया

इंस्टाग्राम पर गिबरिश चैलेंज की फैन हुईं स्मृति ईरानी, देखिए कैसा रहा उनका प्रदर्शन | smriti-irani-takes-guess-in-the-gibberish-challenge-on-instagram | nation – News in Hindi

इंस्टाग्राम पर 'गिबरिश' चैलेंज की फैन हुईं स्मृति ईरानी, देखिए कैसा रहा उनका प्रदर्शन

स्मृति ईरानी

इंस्टाग्राम पर इन दिनों लोग गिबरिश चैलेंज (Guess The Gibberish) के दीवाने हैं. इसमें सही फ्रेज गेस करना होता है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने भी इस पर अपना हाथ आजमाया.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इन दिनों देश भर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हैं. लिहाजा सोशल मीडिया पर लोग खूब टाइम पास कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इन दिनों लोग गिबरिश चैलेंज (Guess The Gibberish) के दीवाने हैं. इसमें सही फ्रेज गेस करना होता है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने भी इस पर अपना हाथ आजमाया.

कैसा रहा स्मृति ईरानी का प्रदर्शन
स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. खास कर इस्टाग्राम पर वह अपनी ढेर सारी फोटो भी शेयर करती हैं. रविवार को उन्होंने गिबरिश चैलेंज में भाग लेने के बाद इसका वीडियो शेयर किया. उन्हें गेस करने के लिए पहली लाइन मिली ‘ail huck each arm’ इसका जवाब उन्होंने 2 सेकेंड में ही दे दिया. सही जवाब था, ‘ए लकी चार्म.’ दूसरी बार ‘Huge act mend’ लिख कर आया. उन्होंने इसका जवाब गेस किया ह्यूज जैकमैन. लेकिन जवाब आया तो वो हैरान रह गईं. जवाब था, ‘रयान रेनॉल्ड्स’.

क्या है गेस द गिबरिश चैलेंज?
इस चैलेंग में बॉक्स के अंदर शब्द लिखे होते हैं. इसको देख कर फ्रेज गेस करना होता है. इसके लिए सिर्फ 5 सेकेंड का वक्त दिया जाता है. ये चैलेंज आसान नहीं है. अच्छे रिजल्ट के लिए आपको भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:-

लॉकडाउन 3.0 : दिल्ली नहीं, देश के इस राज्य में बिक रही है सबसे महंगी शराब

केजरीवाल सरकार ने शराब के बाद अब पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया टैक्‍स, जानें नया रेट

रात को चुपके से गाय से मिलने जाता था ये तेंदुआ, कहानी पढ़ चौंक जाएंगे आप!

लॉकडाउन का असर- अप्रैल में भारत ने 30 साल में सबसे कम सोना खरीदा

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 5, 2020, 2:56 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button