कोंडागांव: आर ई एस कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में बसंत पंचमी कार्यक्रम का आयोजन
कोंडागांव । बसंत पंचमी के पावन अवसर पर श्री बीजन लाल शर्मा डिप्टी रेंजर आर ई एस कालोनी हनुमान मंदिर में मुख्य अतिथि श्री एस के पांडेय सेवानिवृत्त प्रधान पाठक भिंभौरी जिला बेमेतरा एवं आर एस कॉलोनी की माताओं की उपस्थिति में पंडित श्री राधेश्याम दुबे द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।
तत्पश्चात आर ई एस कॉलोनी महिला रामायण मंडली द्वारा रामायण पाठ का आयोजन किया गया। रामायण पाठ के पश्चात उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद वितरण कर भोजन खिलाया गया। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री बीजन लाल शर्मा श्रीमती कुमुदनी शर्मा श्री एस के पांडेय श्री जितेंद्र जायसवाल श्रीमती दीपा जायसवाल श्री जयेश – विनीता पणिक्कर श्री जे पी चतुर्वेदी श्रीमती दीपा चतुर्वेदी श्री पवन कुमार साहू विपिन शर्मा आकाश दीवान गोपाल तिवारीश्रीमती दिव्या दीवान श्रीमतीबिंदु तिवारी कु प्रियंका शर्मा हरेंद्र देवांगन प्रीति देवांगन तारुस तिवारी कु अक्षया दीवान का विशेष सहयोग रहा ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008