देश दुनिया

तेलंगाना से 1,200 प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन | Covid 19- Special train departs from Bihar for 1200 migrant laborers from Telangana | nation – News in Hindi

तेलंगाना से 1,200 प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

श्रमिकों को लेकर बिहार के लिए रवाना ट्रेन

हैदराबाद (Hyderabad) के पास घाटकेसर से करीब 1,200 श्रमिकों को बिहार के खगड़िया के लिए लेकर एक विशेष ट्रेन (Special train) मंगलवार को रवाना हुई.

हैदराबाद. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन-3 (lockdown-3) में प्रवासी मजदूरों (Migran Workers) के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी जिसके साथ ही हैदराबाद के पास घाटकेसर से करीब 1,200 श्रमिकों को बिहार के खगड़िया के लिए लेकर एक विशेष ट्रेन मंगलवार को रवाना हुई. साउथ मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “श्रमिक विशेष रेलगाड़ी आज सुबह बिहार में खगड़िया के लिए रवाना हुई. ट्रेन में सवार होने से पहले सभी यात्रियों की जांच की गई.”

तेलंगाना में श्रमिकों के लिए चलायी गयी यह दूसरी रेलगाड़ी है. साउथ मध्य रेलवे के अधिकारी ने बताया कि इसी तरह, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के पास रयानापाडु से एक अन्य ट्रेन महाराष्ट्र के चंद्रपुर के लिए रवाना हुई. रचकोंडा पुलिस ने एक बयान में कहा कि ट्रेन घाटकेसर स्टेशन से तड़के तीन बजकर पांच मिनट पर खगड़िया के लिए रवाना हुई. रचकोंडा पुलिस आयुक्त महेश भागवत, मेडचल कलेक्टर वेंकटेश्वरलू और दक्षिण मध्य रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रस्थान का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: कैसे फैल रहा है कोरोना? क्या भारत ने लॉकडाउन के दौरान इस पर रिसर्च किया?

सोमवार रात जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि तेलंगाना में फंसे श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक ले जाने के लिए एक हफ्ते तक प्रतिदिन करीब 40 ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. ये रेलगाड़ियां वारंगल, खम्मम और रामगुंडम समेत शहर के विभिन्न स्टेशनों से प्रस्थान करेंगी. ये ओडिशा, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के विभिन्न गंतव्य स्थानों तक जाएंगी.

एक मई को पहली ट्रेन 1,225 श्रमिकों को यहां के लिंगमपल्ली स्टेशन से झारखंड के हटिया लेकर गई थी. रेल मंत्रालय द्वारा उनकी वापसी के राज्य सरकार के अनुरोध को स्वीकार करने के बाद यह ट्रेन चलाई गई थी. कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बाद से कई दिनों तक रेल सेवाएं बंद रहने के बाद रेलवे द्वारा चलाई गई यह पहली विशेष रेलगाड़ी थी.

ये भी पढ़ें: COVID-19: हिमाचल को केंद्र से मिले 220.46 करोड़, 8,74,401 किसान हुए लाभावंतित

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 5, 2020, 1:05 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button