Uncategorized

लावारिस कुत्तों के हमले से गंभीर घायल हिरण की मौत

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ कसडोल- विकासखंड के लवन वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अर्जुनी (ब) के नाले के पास लावारिस कुत्तों के हमले से गंभीर घायल हिरण की मौत हो गई।

ज्ञात हो कि लवन वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम अर्जुनी ब के नाले के पास शनिवार को सुबह करीब 11 बजे हिरणों का एक झुंड पानी पिने के लिए आया था जिसे देख लावारिस कुत्ते हिरणों के झुंड पर टूट पड़े तथा एक हिरण को अपना शिकार बना लिया। जिसे देख ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया और वन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला घटना स्थल पहुंचकर गंभीर रूप से घायल हिरण का उपचार के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी कसडोल लोकेश वर्मा से संपर्क किया जिसके बाद पशु चिकित्सालय पुटपुरा में डॉ. लोकेश वर्मा एवं पुटपुरा के सहायक पशु चिकित्सक ने इलाज किया। परंतु उपचार उपरांत दोपहर को घायल हिरण की मौत हो गई। जिसके बाद ग्राम अर्जुनी के वन विभाग के रोपणी केंद्र में पशु चिकित्सक द्वारा पोस्ट मार्टम किया गया और शव को जला दिया गया। इस मौके पर डिप्टी रेंजर भुजबल साहू, वन रक्षक टोमन दीवान, चौकीदार एवं ग्राम पंचायत के लोग उपस्थित थे। हिरण का उम्र 5 वर्ष बताई गई है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button