गुजरात में कोरोना से एक दिन में 29 मौतें और 376 केस, अहमदाबाद के आंकड़े डराने वाले | coronavirus gujarat reported 29 deaths and 376 new cases in one day alarming figures of Ahmedabad | nation – News in Hindi


गुजरात में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
गुजरात (Gujarat) का अहमदाबाद जिला कोरोना वायरस (CoronaVirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित है. राज्य की कुल संख्या 376 में से केवल अहमदाबाद से ही 259 केस सामने आए हैं जबकि 29 में से 26 मौतें यहीं हुई हैं.
गुजरात का अहमदाबाद जिला कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. राज्य की कुल संख्या 376 में से केवल अहमदाबाद से ही 259 केस सामने आए हैं जबकि 29 में से 26 मौतें यहीं हुई हैं. अहमदाबाद में अभी तक 4076 लोग संक्रमित हुए हैं. जबकि 234 लोगों की मौत हो चुकी है.
लॉकडाउनः गुजरात में प्रवासी कामगारों की पुलिस से झड़प
गुजरात में सूरत जिले के एक गांव के पास अपने घर जाने की मांग कर रहे सैकड़ों प्रवासी मजदूरों की सोमवार को पुलिस से झड़प हो गई. प्रवासी मजदूरों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उनपर आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया. एक अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा राजकोट में भी कई मजदूर सड़कों पर उतर आए. वे मांग कर रहे हैं कि उन्हें उनके घर भेजा जाए; वापस अपने घर नहीं जा सकने वाले कुछ मजदूरों ने सूरत के एक इलाके में अपना सिर मुंडवा लिया.पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सूरत के बाहरी इलाके के वरेली गांव के पास सैकड़ों प्रवासी मजदूरों की पुलिस झड़प हो गई. वे मांग कर रहे थे कि उन्हें उनके मूल स्थान पर भेजने का इंतजाम किया जाए. अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पुलिस पर पथराव किया. इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने मजदूरों पर आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया. अधिकारी ने बताया कि मजदूरों ने सूरत- कडोदरा सड़क पर खड़ी कुछ गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया है.
देश में कोरोना से 1,389 मौतें, संक्रमितों की संख्या 42,836
देश में कोविड-19 के कारण मौत के मामले सोमवार को 1,389 हो गए और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 42,836 पर पहुंच गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मौत के 83 मामले सामने आए और रोगियों की संख्या में रिकार्ड 2,573 की वृद्धि दर्ज की गयी.
मंत्रालय के अनुसार, इस समय 29,685 संक्रमित रोगियों का उपचार चल रहा है, वहीं 11,761 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. एक रोगी देश छोड़कर जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इस प्रकार अब तक इस बीमारी से करीब 27.45 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं.’ देश में कोविड-19 के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
विदेशी कंपनियों को चीन से भारत लाने के लिए मोदी सरकार ने बनाया मास्टर प्लान!
लॉकडाउन- नौकरी जाने की टेंशन जाएं भूल!घर बैठे इस बिजनेस से करें लाखों में कमाई
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 8:23 PM IST