हॉस्पिटल से निकाला गया कोविड-19 मरीज से यौन उत्पीड़न करने वाले मुंबई का डॉक्टर । Mumbai Doctor Who Sexually Assaulted Covid-19 Patient in ICU Sacked by Hospital | nation – News in Hindi
थाणे में आरोपी को होम क्वारंटाइन किया गया है (सांकेतिक फोटो)
यह घटना 1 मई को मुंबई के वॉकहार्ट हॉस्पिटल (Wockhardt Hospital) में हुई, जब आरोपी (Accussed) ने कथित तौर पर इस अपराध (Crime) को अंजाम दिया. इस आरोपी ने करतूत से मात्र एक दिन पहले ही नौकरी (Job) ज्वाइन की थी.
यह घटना 1 मई को मुंबई के वॉकहार्ट हॉस्पिटल (Wockhardt Hospital) में हुई, जब आरोपी (Accussed) ने कथित तौर पर इस अपराध (Crime) को अंजाम दिया. इस आरोपी ने करतूत से मात्र एक दिन पहले ही नौकरी (Job) ज्वाइन की थी.
अस्पताल ने अपने प्रोटोकॉल के तहत गलत आचरण के चलते नौकरी से निकाला
अग्रीपाड़ा पुलिस ने कहा है कि हालांकि उन्होंने 34 साल के डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन न ही अभी उससे पूछताछ की जा रही है और न ही उसे गिरफ्तार (Arrest) किया गया है क्योंकि उसके भी कोरोना वायरस संक्रमित होने का खतरा है. हालांकि डॉक्टर को फिलहाल थाणे (Thane) में होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) किया गया है. यहां उसकी गतिविधियों पर भी नज़र रखी जा रही है.हालांकि अस्पताल ने अपने इस नए कर्मी को अस्पताल के प्रोटोकॉल (Hospital Protocol) के तहत गलत आचरण के चलते नौकरी से निकाल दिया है.
थाणे में होम क्वारंटाइन किया गया आरोपी, क्वारंटाइन पूरा होने के बाद पुलिस करेगी कार्रवाई
इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल की दर्ज कराई एक शिकायत के बाद, अग्रीपाड़ा पुलिस ने आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की कई धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई क्वारंटाइन के समय के पूरा होने के बाद की जाएगी.
यह भी पढ़ें: खुलीं शराब की दुकाने, ADG की सलाह-खरीदने वालों पर लगाई जाए चुनाव वाली स्याही
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 5, 2020, 12:06 AM IST