11 से 20 फरवरी तक वजन त्योहार
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने विभिन्ना विभागों की बैठक लेकर 11 से 20 फरवरी तक वजन त्योहार के दौरान 0-5 वर्ष के सभी बच्चों का वजन अनिवार्यतः लिए जाने के निर्देश दिए। समस्त विभाग प्रमुखों को अपने-अपने स्थानीय अमलों को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों में लिए जा रहे वजन की निगरानी करने एवं तदानुसार जानकारी विभाग के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को 11 से 18 वर्ष की शाला त्यागी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट करने एवं इसकी जानकारी संबंधित बालिका एवं उनके पालकों भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।शिक्षा विभाग को 11 से 18 वर्ष की शाला त्यागी बालिकाओं की सूची महिला व बाल विकास विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि वजन त्योहार के दौरान सभी बच्चों का वजन इलेक्ट्रानिक वजन मशीन से किए जाने का निर्देश दिया गया। इसके लिए जिन आंगनबाड़ी केेन्द्रों में इलेक्ट्रानिक वजन मशीन नहीं है वहां आस-पास के आंगनबाड़ी से समन्वय कर इलेक्ट्रानिक वजन मशीन प्राप्त करने एवं इसी वजन मशीन से बच्चों का वजन करने का निर्देश दिया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वजन त्योहार का शुभारंभ किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
वजन त्योहार 2019 से प्राप्त आंकड़ों को ऑनलाइन एंट्री करते हुए जिले के 0-5 वर्ष के बच्चों में कुपोषण के स्तर का मापन किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा तैयार की जाने वाली योजना के अनुरूप कुपोषण को दूर करने हेतु समुचित प्रयास भी किए जाएंगे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. जयवर्धन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री भार्गव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग विपिन जैन, उप संचालक कृषि एमडी मानकर, सहायक संचालक मत्स्य केके सिंग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वायके शर्मा, जिला खाद्य अधिकारी तरूण राठौर, एसडीएम बलौदाबाजार तीर्थराज अग्रवाल, आदिवासी विकास के संतोष कनौजे सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117