देश दुनिया

Delhi government should reconsider decision to open liquor shops -BJP nodark | nation – News in Hindi

Lockdown 3.0: दिल्‍ली में शराब की दुकानें खोलने पर सियासत, BJP ने केजरीवाल से कही ये बात

सोमवार को दिल्‍ली कें करीब 150 सरकारी दुकानें खुलीं. (Reuters)

दिल्‍ली में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद आम आदमी पार्टी सरकार (Aam Aadmi Party Government) ने सोमवार को शराब की दुकानें (Liquor Shops)खोलीं, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां उड़ने के बाद भाजपा ने सरकार से अपने फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की है.

नई दिल्ली. दिल्ली प्रदेश भाजपा के नेताओं ने सोमवार को आम आदमी पार्टी सरकार (Aam Aadmi Party Government) से राष्ट्रीय राजधानी में शराब की दुकानें (Liquor Shops) खोले जाने के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है. साथ ही उन्होंने दलील दी कि इससे कोविड-19 के मामलों में बढ़ोत्तरी हो सकती है. दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शराब की दुकानें खोले जाने के दिल्ली सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए दावा किया कि मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस कदम से कोरोना वायरस के मामलों में 10 प्रतिशत तक का उछाल आ सकता है.

करीब 150 सरकारी दुकानें खुलीं
लॉकडाउन के बाद दिल्ली में सोमवार को शराब की लगभग 150 सरकारी दुकानें खुलीं और इनके बाहर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पुलिस आयुक्त ए के श्रीवास्तव से शराब की दुकानें खोले जाने के फैसले पर पुन:विचार करने की मांग की.

बिधूडी ने केजरीवाल को लिखा पत्र भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सोमवार को केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा, ‘ राजधानी में शराब की दुकानें खुलने से भारी भीड़ हो गई, जिससे लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह उल्लंघन हुआ. इस तरह की खबरें हैं कि कुछ जगहों पर, हालात को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा. यहां खुले तौर पर सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन हुआ.’

साथ ही बिधूड़ी ने शहर में वायरस के संक्रमण की गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री से शराब की दुकानें खोले जाने के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है.
सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वालों को चेतावनी
हालांकि सोमवार शाम सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज जिस तरीके से कुछ जगह पर सोशल डिस्‍टेंसिंग का मजाक उड़ाया गया है वो हमें कतई मंजूर नहीं है. अगर फिर से ऐसा देखने को मिला तो हम उसे एरिया को सील कर देंगे. साथ ही उन्‍होंने कहा कि आर्थिक गतिविधि के दौरान दुकानदारों को भी अपनी जिम्‍मेदारी को समझना होगा. अगर अब कोई कोताही बरती गई तो कुछ लोगों की वजह से हम पूरी दिल्‍ली को खतरे में नहीं डाल सकते.

ये भी पढ़ें

स्वाति मालीवाल के ट्वीट के बाद ‘Boys Locker Room’ को लेकर एक्‍शन में पुलिस

केजरीवाल ने दी Social Distancing नहीं मानने वालों को कड़ी चेतावनी, देखें Video

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 4, 2020, 10:26 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button