नरहरपुर के नागरिकों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 51 हजार रूपये का दान!
कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
नरहरपुर के नागरिकों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 51 हजार रूपये का दान!
नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण तथा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए नरहरपुर के नागरिकों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 51 हजार रूपये का दान किया गया। दान की राशि सहायता कोष में जमा करने के लिए कलेक्टर श्री के.एल. चौहान को चेक के माध्यम से सौपा गया। इस अवसर पर विधायक श्री शिशुपाल शोरी, माड़वी दीक्षित, ब्लाक अध्यक्ष नरहरपुर कौशिल्या शोरी, जनपद सदस्य संजुलता नेताम, जमुनादेवी सिन्हा, ललिता शोरी, सरपंच भनसुली मीना कुंजाम, गफ्फार मेमन, दिलीप खटवानी, परदेशी निषाद, कलमेश कोमरा, मोतीराम साहू, बाबूलाल साहू, नीलू कलिहारी, तुलसी नेताम, रवि कुंजाम और गोलू मुकेश राय उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100