Uncategorized

खनिज विभाग द्वारा लगाया जा रहा है शासन को प्रतिमाह लगभग 10 करोड़ चुना

बिना रॉयल्टी के जिले में प्रतिदिन दौड़ रही 1400 ट्रिप गाड़ियाँ

अपने आर्थिक लाभ के लिए अवैध परिवहनकर्ताओं से खनिज चौकी प्रभारियों की है सांठगाँठ

अमीर धरती को जिसप्रकार से शासन और प्रशासन के माध्यम से लुटा जा रहा है उसका प्रत्यक्ष प्रमाण पथरिया, अहिवारा,नवा तरिया, सेलूद, पुलगाव,गुढ़ियारी एवं अमलेश्वर मिल सकता है मगर शासन और प्रसाशन में बैठे लोग मात्र कपोल कल्पित बातो की दुहाई देकर अपना पल्ला झाड़ लेने में महारत हासिल किये हुए है, जिसके कारण जिले के अन्दर जितनी भी खनिज चौकियां है वहा पर की स्थिति इतनी बदहाल है जिसके कारण अमीर धरती को लुटने वाले दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे है उनके साथ ही जिला खनिज विभाग आखो में पट्टीयां बांध कर महज अपनी ड्यूटी करते हुए जिलाधीश महोदय के सामने अपना पीठ थपथपाने में महारत हासिल किये हुए है जिसके कारण समय रहते यदि जिलाधीश महोदय ध्यान नहीं दिए तो किसी भी क्षण खुनी जंग होने की सम्भावना है

विदित हो कि जिले का खनिज विभाग सबसे ज्यादा आर्थिक रूप से कमाई करने वाला विभाग माना जाता है साथ ही इस विभाग का दुर्भाग्य है कि इस पर किसी भी शासन प्रशासन के वरिष्ट अधिकारियों को सही अर्थ में जिला खनिज विभाग नहीं देता है जिसके कारण जिले की अमीर धरती को एक सोची समझी साजिश के तहत धरती का सीना चीरकर साल भर में अरबो रुपये का खेल खेला जाता है और इसमें पूर्ण रूप से जिला खनिज अधिकारी से लेकर सुपरवाईजर तक बड़े बेशर्मी से अपना एवं अपने चहेते ठेकेदारों का भला तो कर रहे है मगर जिले के राजस्व का जिस प्रकार से बंदरबांट कर रहे है उससे छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र के अरमानो को धक्का देने में इन्हें जरा भी सकोच नहीं है साथ ही सूत्र बताते है की जिले के सातों खनिज चौकी के अन्दर जिनकी भी ड्यूटी लगी है वे सबके सब अलाल, मक्कार एवं धोकेबाज अपना उल्लू तो सीधा कर रहे है मगर इनकी अंतरआत्मा इतनी डरी रहती है की ऊपर वाले की मार का इनको जरा भी तनिक एहसास नहीं है और इनके पारिवारिक पृष्ठभूमि को भी देखा जाए तो ऐसा बताया जाता है की ये मानसिक रूप से इतने प्रताड़ित रहते है की इन्हें सिर्फ मदिरासेवन का सहारा लेने की आवश्यकता महसूस होती है जिसके कारण ये अनेको बीमारियों से भी ग्रासित है हालत तो यह है की जिले में खनिज विभाग के अन्दर सर्वेयर, इंस्पेक्टर सारे के सारे दबंग बाबु बनकर यह कहने में हिचकते नहीं है की उनका कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है लोगो का कहना है की यदि सर्वेयर और इंस्पेक्टर की पारिवारिक पृष्टभूमि एवं सर्विस जॉइनिंग से लेकर आज दिनांक तक इनके संपत्ति की जाँच हो जाये तो निश्चितरूप से एक बड़ा घोटाला सामने आने की पूरी सम्भावना है ! गौरतलब विषय यह है की जिलाधीश महोदय इस पुरे विभाग की सर्जिकल स्ट्राइक करे तो निश्चित रूप से जिले का राजस्व भी बढेगा साथ ही जिले का मान बढ़ाने के लिए माटी पुत्र मुख्यमंत्री को इस विभाग का  सर्जिकल स्ट्राइक करने पर पुरस्कार देने में कोई गुरेज नहीं होगा !

Related Articles

Back to top button