*ग्राम पंचायत परसाकापा आश्रित ग्राम राजाकापा में भूमि पूजन किया।।सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
‘जल है तो कल है,,
जल ही जीवन है..
आज दिनांक 04/05/2020 को मेरे जनपद पंचायत तखतपुर क्षेत्र क्रमांक 05 के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसाकापा के राजाकापा तालाब गहरी करण के लिए जनप्रतिनिधियो के साथ जनपद सदस्य प्रतिनिधि के रूप में भूमि पूजन किया।
*रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब गहरीकरण के लिए 9 लाख रुपये की राशि स्वीकृति हुई है। इस प्रकार इससे एक अच्छी पानी व्यवस्था व संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण होगा। तखतपुर विकासखंड के सभी तालाबो के संरक्षण के विषय में कहा कि सभी ऐतिहासिक जलधरोहरो तालाब की नियमित साफ सफाई अत्यन्त आवश्यक है क्योंकि जलसंरक्षण आज ज्वलन्त मुदा बन चूका है हमे ना केवल जल स्रोतो को बचाना है बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी जल संरक्षण के महत्व को समझाना होगा। इस दौरान ग्राम पंचायत प्रतिनिधि श्री शत्रुहन यादव (पंच),संतोष कैवर्त(पंच),राजा यादव,रामु कश्यप रोजगार सहायक, कृष्णा कशयप (मेट), इंद्रकुमार यादव,गणेश मिरी एंव ग्राम के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।*
*।।अजय यादव।।*
*जनपद सदस्य प्रतिनिधि क्षेत्र क्र.05 तखतपुर*
*महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा तखतपुर*
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100