Prime Minister Narendra Modi attends Non Aligned Movement Summit via video conferencing coronavirus | PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुट-निरपेक्ष आंदोलन समिट में भाग लिया | world – News in Hindi
गुट निरपेक्ष (NAM) देशों का ये वर्चुअल सम्मेलन (virtual summit) अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव की कोशिशों के बाद आयोजित किया गया है. इल्हाम अलियेव गुट निरपेक्ष आंदोलन के मौजूदा चेयरमैन हैं.
गुट निरपेक्ष (NAM) देशों का ये वर्चुअल सम्मेलन (virtual summit) अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव की कोशिशों के बाद आयोजित किया गया है. इल्हाम अलियेव गुट निरपेक्ष आंदोलन के मौजूदा चेयरमैन हैं.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi attends ‘Non-Aligned Movement’ Summit via video conferencing#COVID19 pic.twitter.com/fe7NA9E7ky
— ANI (@ANI) May 4, 2020
गुट निरपेक्ष देशों का ये सम्मेलन अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव की कोशिशों के बाद आयोजित किया गया है. इल्हाम अलियेव गुट निरपेक्ष आंदोलन के मौजूदा चेयरमैन हैं. संयुक्त राष्ट्र के बाद NAM सबसे बड़ा समूह है जिसमें एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के 120 देश शामिल हैं. इस सम्मेलन में हिस्सा लेने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संक्रमण को लेकर कई राष्ट्राध्यक्षों से फोन पर बात भी की है.
क्या होता है गुट निरपेक्ष आंदोलन?
गुट निरपेक्ष आंदोलन कई देशों की एक अंतराराष्ट्रीय संस्था है. इस आंदोलन को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति गमाल अब्दुल नासर और युगोस्लाविया के राष्ट्रपति जोसिप ब्रॉज टीटो ने मिलकर शुरू किया था. इसकी शुरुआत अप्रैल 1961 में हुई थी. संयुक्त राष्ट्र के बाद NAM विश्व का दूसरा सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है, जिसमें 120 सदस्य और 17 पर्यवेक्षक देश हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 4:14 PM IST