तमिलनाडु में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई टेंशन, एक दिन में सामने आए 527 केस | coronavirus 527 more people have tested positive for covid19 in tamil nadu total 3550 case in state | nation – News in Hindi
तमिलनाडु में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण.
तमिलनाडु (Tamil Nadu) में अभी तक कोरोना वायरस (Coronavirus) से 31 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल संख्या 3550 में से 2392 पुरुष और 1157 महिलाएं हैं.
राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से 31 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल संख्या 3550 में से 2392 पुरुष और 1157 महिलाएं हैं. इसके साथ ही राज्य में एक ट्रांसजेंडर भी संक्रमित है.
527 more people have tested positive for #COVID19 in Tamil Nadu taking the total number of cases in the state to 3550: State Health Department pic.twitter.com/XgggpSfi3T
— ANI (@ANI) May 4, 2020
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक 162970 सैंपल का टेस्ट किया गया है. जबकि 1409 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी 2107 सक्रिय मामले हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 5:55 PM IST