Uncategorized

लॉकडाउन: बेरोजगार हुए गरीबों के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम ने जुटाए 20 लाख रुपए – Lockdown: Indian women hockey team raised Rs 20 lakh for unemployed poor

भारतीय महिला हॉकी टीम ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में गरीबों की मदद के लिए 20 लाख रुपये जुटाए हैं। भारतीय टीम ने 18 दिन के ‘फिटनेस चैलेंज’ अभियान के तहत यह रकम जुटाई है। 17 अप्रैल को शुरू हुआ यह चैलेंज तीन मई को खत्म हुआ और इस चैलेंज से टीम ने कुल 20,01,130 रुपये जमा किए।

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने इस चैलेंज को लेकर कहा, ‘हमें शानदार प्रतिक्रिया मिली। लोगों, विशेषकर भारतीय हॉकी प्रेमियों ने दुनियाभर से इस चैलेंज में हिस्सा लिया और योगदान दिया। भारतीय टीम की ओर से मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने गरीबों की मदद के इस अभियान में हिस्सा लिया।’

फिटनेस चैलेंज में टीम की सदस्य को फिटनेस से जुड़े अलग-अलग काम देती थी, जिसमें बर्पीज, लंजेस, स्कवैट्स, स्पाइडर मैन पुश अप, पोगो होप्स आदि शामिल थे। प्रत्येक दिन खिलाड़ी नई चुनौती देती थीं और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वे इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए और 100 रुपये दान करने के लिए 10 लोगों को टैग करतीं थी।

फिटनेस चैलेंज से जुटाए गए पैसे दिल्ली के गैर सरकारी संगठन उदय फाउंडेशन को दान किया गया है। इस फंड का इस्तेमाल अब विभिन्न स्थानों पर मरीजों, प्रवासी श्रमिकों और गरीब लोगों की मूलभूत जरूरतों पर खर्च किया जाएगा।



Source link

Related Articles

Back to top button