देश दुनिया

लॉकडाउन का असर, अप्रैल में मैन्युफैक्चरिंग PMI में 15 साल में सबसे बड़ी गिरावट- coronavirus lockdown India April manufacturing PMI falls to record low | business – News in Hindi

लॉकडाउन का असर, अप्रैल में मैन्युफैक्चरिंग PMI में अब तक के निचले स्तर पर

अप्रैल में मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियां अब तक के निचले स्तर पर

इस साल अप्रैल में मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) रिकॉर्ड गिरावट के साथ 27. 4 पर आ गया है, जो मार्च महीने में 51.8 के स्तर पर था. मार्च 2005 के बाद यह सबसे निचला स्तर है.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) को रोकने के जारी देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) का असर अब बिजनेस पर साफ नजर आने लगा है. इस साल अप्रैल में मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) रिकॉर्ड गिरावट के साथ 27. 4 पर आ गया है, जो मार्च महीने में 51.8 के स्तर पर था. मार्च 2005 के बाद यह सबसे निचला स्तर है. उस वक्त मैन्युफैक्चरिंग PMI की शुरुआत हुई थी. यानी यह PMI शुरू होने के बाद 15 साल में पहली बार इतनी बड़ी गिरावट आई है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने 25 मार्च को देश भर में लॉकडाउन का ऐलान किया था. अप्रैल का पूरा महीना लॉकडाउन में निकल गया. इससे आर्थिक गतिविधियां बहुत प्रभावित हुई हैं. ऐसे समय में जब डिमांड कम है और नए कारोबार ठप हो रहे हैं. लोगों की नौकरियां जा रही हैं. इनपुट कॉस्ट और आउटपुट प्राइस दोनों कम हुआ है क्योंकि सप्लायर्स और मैन्युफैक्चर्रस ऑर्डर लेने के लिए डिस्काउंट दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अमेरिका की एक और बड़ी कंपनी करेगी Jio में 5655 करोड़ रुपये का निवेश, जानें डील की 5 बड़ी बातें

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 4, 2020, 11:55 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button