Reliance Jio-Silver Lake डील से ग्राहकों को क्या होगा फायदा?-Reliance Jio-Silver Lake deal Fitch Says RIL to make further investments in consumer technology | business – News in Hindi


रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने सोमवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि निजी इक्विटी फर्म सिल्वर लेक (Equity Firm Silver Lake) जियो प्लेटफॉर्म में 1.15% हिस्सेदारी 5,655.75 करोड़ रुपये में खरीदेगी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने सोमवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि निजी इक्विटी फर्म सिल्वर लेक (Equity Firm Silver Lake) जियो प्लेटफॉर्म में 1.15% हिस्सेदारी 5,655.75 करोड़ रुपये में खरीदेगी.
वहीं, ब्रोकरेज फर्म एडलवाइस (Edelweiss) ने इस डील पर अपनी राय रखतें हुए कहा है कि ये सौदा बेहद ही खास है. क्योंकि इस मुश्किल दौर में ये बिजनेस सेंटीमेंट को बेहतर करेगा.
SBI कैपिटल का कहना है कि दो हफ्ते से भी कम समय रिलायंस इंडस्ट्रीज की ये डील बहुत बेहतर है. इससे कंपनी के राइट्स इश्यू को भी फायदा होगा. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL-Reliance Industries) की बोर्ड बैठक में 53,125 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू (RIL Rights Issue) को मंजूरी मिल गई.
इसके लिए 1:15 का रेश्यो (15 शेयर रखने वाले निवेशकों को 1 शेयर खरीदने का मौका होगा) तय किया गया है. ये राइट्स इश्यू 14 फीसदी डिस्काउंट यानी 1257 रुपये के भाव पर आ रहा है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 11:50 AM IST