देश दुनिया

मजदूरों से किराया वसूली पर रेलवे की सफाई- कई बर्थ रख रहे हैं खाली, राज्यों से मांगा बस 15% चार्ज | corona lockdown railways clarifies only 15 percent fare charging from migrant workers many berth has to left vacant | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन (Lockdown) में घर वापसी कर रहे प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) और कामगारों के लिए सरकार नॉनस्टॉप स्पेशल ट्रेनें चला रही है. इस बीच मजदूरों से रेल किराया वसूलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ऐसे में रेल मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी किया है. रेल मंत्रालय ने कहा कि मजदूरों को कोई टिकट नहीं बेचा जा रहा है. राज्यों से  कुल किराये का सिर्फ 15 फीसदी चार्ज मांगा जा रहा है.

रेलवे ने कहा, ‘भारतीय रेलवे प्रवासी मजदूरों के टिकट के लिए सामान्य चार्ज वसूल रही है, वो भी राज्य सरकार से सिर्फ 15 फीसदी ही लिए जा रहे हैं. रेलवे की ओर से कोई टिकट नहीं बेची जा रही है, सिर्फ उन्हीं यात्रियों को ट्रेनों में बैठाया जा रहा है जिनकी जानकारी राज्य सरकारें दे रही हैं. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से ट्रेन की कई बर्थ खाली रखी जा रही हैं.’

रेलवे की ओर से बयान दिया गया है कि श्रमिक ट्रेन से जब मजदूरों को छोड़ दिया जाता है, तो ट्रेन खाली ही वापस आ रही है. यात्रा के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है. कई बर्थ खाली रखी जा रही हैं. हर प्रवासी मजदूर को रेलवे की ओर से मुफ्त खाना और पानी की बोतल दी जा रही है.

प्रवासी मजदूरों के लिए केंद्र सरकार ने जो ट्रेन चलवाई हैं, उनका नाम श्रमिक ट्रेन दिया गया है. अब तक 34 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं. रेलवे के सूत्रों का कहना है कि प्रवासी मजदूरों की यात्रा पहले ही सब्सिडी पर थी. सूत्र के मुताबिक, केंद्र की ओर से ही मजदूरों की स्क्रीनिंग, डॉक्टर, सुरक्षा, रेलवे स्टाफ का खर्च किया जा रहा है.

वहीं, कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार मजदूरों से इस यात्रा का पैसा वसूल रही है, जबकि पीएम केयर्स फंड में करोड़ों रुपये इकट्ठा हो रहे हैं.

घर लौट रहे हर मजदूर के रेल टिकट का खर्च उठाएगी कांग्रेस
कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान ट्वीट किया गया है, जिसमें कहा गया है, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई हर जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी व इस बारे जरूरी कदम उठाएगी.’

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी का ऐलान- घर लौट रहे हर मजदूर के रेल टिकट का खर्च उठाएगी कांग्रेस

Lockdown 3.0: पलवल से पैदल राजस्थान जा रही महिला ने सड़क पर दिया बच्ची को जन्म, कई दिनों से नहीं खाया था खाना



Source link

Related Articles

Back to top button