Uncategorized

शंकराचार्य कॉलेज में दो छात्र नेता भिड़े आपस में

भिलाई नगर। जुनवानी शंकराचार्य महाविद्यालय में शनिवार को दोपहर दो छात्रनेता आपस में भिड़ गये। कालेज परिसर में ही दोनो के बीच में जमकर लड़ाई हुई, उसके बाद मामला थाने तक पहुंचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकराचार्य महाविद्यालय में आज एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व जिला संयोजक कमल शर्मा और हिंदू युवा जागरण युवा मंच के अध्यक्ष रोहन सिंह के बीच मारपीट हुई है। बताया जाता है कि रोहन सिंह जो पहले एबवीपी का पदाधिकारी था उसे हाल में एक नये संगठन की जिम्मेदारी मिली है और उसने कालेज में अपना वर्चस्व बना रखा है। इसी बीच आज कमल शर्मा शनिवार को कॉलेज कैंपस में आया और छात्रों को एबीवीपी से जुडऩे की नसीहत दे रहा था। इसी दौरान कुछ छात्रों ने खुद को रोहन सिंह का समर्थक होना बताया जिस पर कमल शर्मा रोहन के बारे में टिप्पणी करने लगा। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी रोहन को लगने पर वह तुरंत कालेज पहुंचा और दोनो के बीच कहासुनी हो गई और उसके बाद ये दोनो नेता आपस में भिड़ गये। फिलहाल इस मामले में कमल शर्मा की ओर से जेवरा-सिरसा पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है। वहीं रोहन भी कानूनी कार्रवाई के लिए तैयारी कर रहा है।

Related Articles

Back to top button