देश दुनिया

देश में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के जज की होगी वचुर्अल विदाई, जस्टिस दीपक गुप्ता होंगे रिटायर – Supreme Court judge will have virtual farewell for the first time in the country, Justice Deepak Gupta will retire | nation – News in Hindi

देश में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के जज की होगी वचुर्अल विदाई, जस्टिस दीपक गुप्ता होंगे रिटायर

देश में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के जज की होगी वचुर्अल विदाई

लॉकडाउन को देखते हुए 6 मई को जस्टिस दीपक गुप्ता का वर्चुअल विदाई समारोह सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) आयोजित करने जा रहा है.

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन (Lockdown) में कई ऐसे काम किए जा रहे हैं जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. लॉकडाउन ने हमें डिजिटल क्रांति की ओर मोड़ दिया है. लॉकडाउन के बावजूद ज्यादातर लोग अपने घरों से ही बैठकर काम कर रहे हैं. यही नहीं सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के इतिहास में पहली बार किसी जज की विदाई वचुर्अल (Virtual Farewell) तरीके से होने जा रही है.

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पिछले 40 दिनों से लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन को एक बार फिर दो सप्ताह के लिए बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है. लॉकडाउन को देखते हुए 6 मई को जस्टिस दीपक गुप्ता का वर्चुअल विदाई समारोह सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) आयोजित करने जा रहा है. इस वर्चुअल विदाई में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सुप्रीम कोर्ट के अन्य जज भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही इस समारोह में शामिल होंगे. बता दें कि जस्टिस गुप्ता लॉकडाउन के दौरान ही सेवानिवृत्त हुए हैं.

इसे भी पढ़ें :- कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई तेज, पिछले 3 दिनों में 25% बढ़ गए मरीजअभी तक क्या रही है परंपरा
सुप्रीम कोर्ट के परंपरा के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट का हर जज ज्वाइन करते समय और रिटायरमेंट के समय चीफ जस्टिस केि साथ उनकी बेंच में बैठता है. अगर एक से ज्यादा जज एक ही दिन में ज्वाइन कर रहे हैं तो पहले नंबर पर शपथ लेने वाले जज चीफ जस्टिस के साथ. उसके बाद जैसे जैसे शपथ लेनी है वैसे वैसे जज बैठते हैं. बता दें कि जज भले ही ज्वाइन एक ही दिन करें लेकिन उनके रिटायरमेंट की तारीख उनकी जन्मतिथि के हिसाब से अलग-अलग होती है. जजों को अपनी 65वीं सालगिरह से ठीक एक दिन पहले रिटायर होना होता है.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button