देश दुनिया

COVID-19: लॉकडाउन 3.0 में मिलने जा रही छूट से पहले देश में रिकॉर्ड मौतें, 48 घंटे में करीब 5,000 नए केस । Nearly 5,000 Cases in 48 Hours, Record Surge in Deaths as India Gears Up for Eased Restrictions in Lockdown 3.0 | nation – News in Hindi

COVID-19: लॉकडाउन 3.0 में मिलने जा रही छूट से पहले देश में रिकॉर्ड मौतें, 48 घंटे में करीब 5,000 नए केस

मुंबई में एयरफोर्स की पुष्पवर्षा के दौरान खड़े स्वास्थ्यकर्मी (फोटो- Reuters)

गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण ढील के साथ लॉकडाउन (Lockdown) को दो और हफ्तों के लिए बढ़ाने का आदेश दिया था. जिसके बाद शनिवार से रविवार शाम तक देश में करीब 4898 केस सामने आए.

नई दिल्ली. देश में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़कर 40 हजार से ज्यादा हो गए हैं. देश भर में आज से लॉकडाउन (Lockdown) के तीसरे चरण के तहत पाबंदियों (Restrictions) में ढील दी जा रही है. लेकिन इसके पहले ही देश में 48 घंटे के अंदर संक्रमण (Infections) के करीब 5000 केस सामने आए हैं.

गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण ढील के साथ लॉकडाउन (Lockdown) को दो और हफ्तों के लिए बढ़ाने का आदेश दिया था. जिसके बाद शनिवार से रविवार शाम तक देश में करीब 4898 केस सामने आए.

देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40 हजार पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Home Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक देश में शनिवार शाम से रविवार तक 2487 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,263 हो गई. इस अवधि में अब तक की सर्वाधिक मौतें दर्ज की गईं. 24 घंटे में 83 लोगों की मौत के बाद देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,306 हो गई.देश भर में कोविड-19 के एक्टिव मामले (Active Cases) 28070 हैं, जबकि 10886 मरीज कोविड-19 से उबरकर, स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं. शनिवार शाम से सामने आई 83 मौतों में से 36 महाराष्ट्र, 26 गुजरात, 11 मध्य प्रदेश, तीन-तीन राजस्थान और दिल्ली में, दो तेलंगाना में और एक-एक तमिलनाडु और बिहार में हुई हैं.

भारत में कोरोना संक्रमण से सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) लगातार कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है. यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 12296 है और मात्र 24 घंटे में यहां 790 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही शनिवार शाम से अब तक 36 मौतें हुई हैं. वायरस से होने वाली मौतें यहां बढ़कर कुल 521 हो चुकी हैं. गुजरात में इसके बाद सबसे ज्यादा 5055 कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के 4122 मामले सामने आए हैं.

जबकि केंद्र सरकार का कहना है कि कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने में स्थिरता आई है, लॉकडाउन खोला जाना भारत में महामारी (Pandemic) से निपटने की एक परीक्षा जैसा होगा. लेकिन सरकार यह प्रयोग वायरस से निपटने और साथ में लोगों को काम पर भेजने के लिए कर रही है.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन- नौकरी कर रहे और बेवजह जाने वाले प्रवासी नहीं जा सकेंगे घर- गृह सचिव

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 4, 2020, 5:38 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button