मुरारी पारा स्कूल में बसंत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन
कोंडागांव । शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़े बेंद्री में दिनांक 09/02/2019 को बसंत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्रभारी श्री पवन कुमार साहू, शिक्षक सुखदेव भारद्वाज, श्रीमती उत्तरा साहू एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात सामूहिक रूप से माता सरस्वती की वंदना कर पूजा अर्चना किया गया । तत्पश्चात छात्र-छात्राओं को बसंत उत्सव के महत्व बताते हुए कहा की बसंत ऋतु ऋतुओ का राजा है और आज से बसंत ऋतु का आगमन हो जाता है बसंत ऋतु के आगमन से चारों ओर पेड़ पौधों में कोमल पत्तियां आने लगती है और पौधा में फूल खिलने लगती है बसंत ऋतु सरस्वती पूजन में आम के बौर का विशेष महत्व है इस दिन सभी विद्यालयों एवं धार्मिक स्थलों में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किए जाते हैं विद्यार्थी माता सरस्वती से विद्या देने हेतु प्रार्थना करते हैं इस दिन पीले वस्त्रों एवं पीले फूलों का विशेष महत्व भी होता है ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008