बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 की मौत, राज्य में अब तक 50 लोगों ने गंवाई जान | Two more deaths due to Kovid-19 in West Bengal death toll is 50 | nation – News in Hindi
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से 2 लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले सामने आये. जबकि बंगाल में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 927 मामले हो गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार दोपहर तक पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 927 मामले हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह आंकड़ा 922 बताया है. बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 663 है. प्रदेश में अबतक 22 हजार 915 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
कोविड-19 के खास मामलों को ही देखेगी ऑडिट समिति
बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से हुई मौतों की संख्या को लेकर विवाद और जांच के लिए समिति गठित करने की मांग के बीच राज्य सरकार ने पूर्व में गठित ऑडिट समिति के अधिकारों में बदलाव किया है और अब समिति यह प्रमाणित नहीं करेगी कि मौत कोविड-19 की वजह से हुई है या पहले से ग्रस्त अन्य बीमारियों की वजह से. समिति के वरिष्ठ सदस्य ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब कोविड-19 की जांच करने वाले चिकित्सक ही प्रमाणित करेंगे कि मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई या किसी अन्य बीमारी से.उल्लेखनीय है कि राजनीतिक उठापटक के बीच तीन अप्रैल को राज्य सरकार ने समिति गठित की थी. विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार ने कोविड-19 से हुई मौतों के आंकड़ों में फर्जीवाड़ा करने के लिए हथियार के रूप में इस समिति का गठन किया गया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने बृहस्पतिवार को स्वीकार किया कि राज्य में 105 कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हुई है लेकिन साथ ही जोर दिया कि केवल 33 लोगों की मौत वास्तव में कोविड-19 से हुई है. ऑडिट समिति की रिपोर्ट के बीच मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने कहा कि 105 में से 72 लोगों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों की वजह से हुई है और कोविड-19 उन मामलों में महज आकस्मिक है.
ये भी पढ़ें- आर्मी-एयरफोर्स के बाद अब नेवी ने दी कोरोना योद्धाओं को सलामी, जगमगा उठा समंदर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 12:04 AM IST