डोंगरगढ एसडीएम को कोरोना काल में मीडिया से एलर्जी, कोरोना से सम्बंधित समस्त जानकारी छुपाने का प्रयास
डोंगरगढ एसडीएम को कोरोना काल में मीडिया से एलर्जी, कोरोना से सम्बंधित समस्त जानकारी छुपाने का प्रयास
देवेन्द्र गोरलेसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
डोंगरगढ- राजनांदगांव जिले की तहसील डोंगरगढ के एसडीएम अविनाश भोई को कोरोना काल में मीडिया से एलर्जी हो गई है इसलिए वे जब से देश में कोरोना वायरस का कहर बरसना शुरू हुआ है और पूरे प्रदेश सहित डोंगरगढ में लाकडॉउन् घोषित हुआ है तब से एसडीएम अविनाश भोई को मीडिया से जैसे एलर्जी सी हो गई है इसलिए वे लगातार मीडिया से दूरी बनाये हुए हैं और कोरोना से जुडी कोई भी जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं फिर चाहे वह प्रत्यक्ष रूप से हो या अप्रत्यक्ष रूप से। यहाँ तक कि फोन पर भी जानकारी देने में उन्हें डर लगता है कहीं फोन पर जानकारी देने के दौरान वायरस मोबाईल के अंदर घुसकर उन्हें संक्रमित ना कर दे इसलिए शायद वे लगातार फोन करने पर भी मीडिया क्या अन्य जरूरतमंद लोगों का भी फोन नहीं उठाते।
हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा लाकडॉउन् 3 के सम्बंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसके अंतर्गत राज्यों व जिलों को तीन जोन में बांटा गया है रेड, औरेंज व ग्रीन जिसके तहत देश के 130 जिले रेड जोन, 284 औरेंज जोन एवं 319 जिलों को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है। जिसमें राजनांदगांव जिला भी शामिल हैं। केन्द्र सरकार द्वारा 4 मई से 17 मई तक लगने वाले लाकडॉउन् 3 में ग्रीन जोन व औरेंज जॉन में विभिन्न छूट दी गई है जिसमें शराब दुकान, पान दुकान, कपड़ा दुकान सहित अन्य कई दुकानों को खोलने की छूट दी गई है और दुकान खोलने का समय भी बढ़ाकर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक किया गया है जिसका प्रकाशन राष्ट्रीय अखबारों में भी किया जा चुका है लेकिन इन सबके बावजूद डोंगरगढ एसडीएम अविनाश भोई द्वारा राष्ट्रीय अखबारों की खबरों को तवज्जो ना देते हुए कलेक्टर के आदेश के बाद ही केन्द्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की बात दुकानदारों से की जा रही है आदेश नहीं आने की स्थिति में लाकडॉउन् 2 के नियमों का ही पालन करने की बात कही जा रही है जबकि अखबारों, टीवी चैनलों व सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक लगातार लाकडॉउन् 3 में केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली छूट की जानकारी मिलने से असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है कि आखिर वह केन्द्र सरकार के निर्देशों का पालन करें या फिर एसडीएम के। अब दुकानदारों की इस दुविधा का हल निकालने के लिए लगातार एसडीएम अविनाश भोई के मोबाईल नम्बर 7587109144 पर संपर्क करने पर भी हमेशा की तरह इस बार भी फोन नहीं उठाया गया जिससे डोंगरगढ के दुकानदारों की शंका का समाधान किया जा सके। बहरहाल कल यह देखना है कि दुकानदार केन्द्र सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए पान की दुकान सहित अन्य दुकाने सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक अपनी खोलते हैं या एसडीएम अविनाश भोई के निर्देशों का पालन करते हुए सुबह 7 बजे से शाम को 4 बजे तक ही दुकाने खोलते हैं। देखने वाली बात यह भी है कि यदि कल पान गुटखा या अन्य दुकाने खुलती है तो उन लाकडॉउन् के उल्लंघन की कार्यवाही होती हैं या नहीं।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100