Jammu kashmir Handwara Encounter Colonel Ashutosh Sharma family member reaction | हंदवाड़ा एनकाउंटर: कर्नल आशुतोष शर्मा का भतीजा भी करना चाहता है आर्मी ज्वाइन, पत्नी ने कहा… | nation – News in Hindi


आशुतोष के भाई ने कहा, बहुत गर्व की बात है कि हमारा भाई देश के काम आया.
कर्नल आशुतोष शर्मा के भाई ने कहा, ‘मेरा बेटा भी आर्मी ज्वाइन करना चाहता है. मेरा बेटा उनसे बहुत प्रेरित है. वह जब भी भाई से मिलता था उनसे सीखने की कोशिश करता था.’
भतीजा भी ज्वाइन करना चाहता है आर्मी
कर्नल आशुतोष के भाई ने कहा, बहुत गर्व की बात है कि हमारा भाई देश के काम आया. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कर्नल के भाई ने कहा, ‘मेरा बेटा भी आर्मी ज्वाइन करना चाहता है. मेरा बेटा उनसे बहुत प्रेरित है. वह जब भी भाई से मिलता था उनसे सीखने की कोशिश करता था.’
My brother has sacrificed his life for a greater cause. My son also wants to join the Army. My son is very inspired from him & he used to learn from him when they used to meet: Piyush Sharma, brother of Colonel Ashutosh Sharma who lost his life in #Handwara (J&K) encounter pic.twitter.com/P1b5c3omUP
— ANI (@ANI) May 3, 2020
सबको समझनी होगी जिम्मेदारी
वहीं, कर्नल आशुतोष की पत्नी पल्लवी शर्मा ने कहा, इस मुश्किल वक्त में खुद को समझाना मुश्किल है. लेकिन देश की सेवा में शहीद होना गर्व की बात है. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान पल्लवी शर्मा ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि सेना में शामिल होकर ही देश की सेवा की जा सकती है. हर किसी को एक अच्छा मानव और जिम्मेदार नागरिक होना चाहिए. हर किसी को अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए.
दो बार वीरता पदक से सम्मानित हो चुके थे कर्नल आशुतोष
कर्नल शर्मा दो बार वीरता मेडल्स से सम्मानित हो चुके थे. कर्नल आशुतोष शर्मा 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर थे. आशुतोष शर्मा को काउंटर-टेररिज्म ऑपरेशंस का स्पेशलिस्ट कहा जाता था. वह लंबे समय से कश्मीर घाटी में तैनात थे. गार्ड्स रेजिमेंट से आने वाले आशुतोष शर्मा को बतौर कमांडिंग ऑफिसर सेना मेडल से भी सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़ेंः-
J&K: शक्ति के साथ सेना ने दिया सूझबूझ का परिचय, हंदवाड़ा एनकाउंटर की पूरी कहानी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 8:26 PM IST