Uncategorized

बिजराडीह में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ भाटापारा- संकुल केंद्र सुरखी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला हाई स्कूल बिजराडीह में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विजेताओं को इनाम वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टेकसिंह ध्रुव सभापति बलोदाबाजार-भाटापारा, अध्यक्षता काशीराम ध्रुव सरपंच, विशिष्ट अतिथि परसराम यदु, शंकर लाल ध्रुव रहे। मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत संस्था प्रमुख महेश कुमार शर्मा प्रधान पाठक द्वारा किया गया। टेक सिंह ध्रुव सभापति, काशीराम ध्रुव सरपंच, परसराम यदु द्वारा प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला, हाई स्कूल के विद्यार्थियों को पेन कॉपी एवम लगभग 4000 नगद इनाम वितरण किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम ग्राम पंचायत सचिव शंभू नाथ द्वारा ध्रुव द्वारा किया गया। इस अवसर पर टेक सिंह ध्रुव, काशीराम ध्रुव, परसराम यदु, महेश शर्मा, दर्शन सिंह ठाकुर, राजेश्वरी ठाकुर, राजेश कुमार साहू, रामदास डेहरिया, मोहित दास मानिकपुरी, मीना बंजारे, राजकुमार साहू, शंकरलाल ध्रुव सहित शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिका स्टाफ उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन महेश शर्मा प्रधान पाठक संकुल प्रभारी द्वारा किया गया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button