ग्राम पंचायत सचिवों को नियमित शासकीय सेवक घोषित करे सरकार- पंचायत सचिव संघ
वेतनमान बढ़ोतरी और नियमितीकरण की मांग को लेकर खोलेंगे मोर्चा
दुर्ग। हमारा छत्तीसगढ़ गांवों का राज्य है और जनसँख्या का अधिकतर हिस्सा गांव में ही रहता है। एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहा है। इसी कड़ी में अंतिम इकाई ग्राम पंचायतों में अपने कर्त्तव्य को निभाने के लिए
ग्राम पंचायत सचिव पूरी तरह मुस्तैद है । आज लोग इस आपदा के कारण शहरों को छोड़कर गावों में वापस आ रहे हैं, लोगो को ग्रामीण भारत का महत्व समझ में आ रहा है। वास्तव में कोरोना की असली जंग अभी गांवों में शुरुआत होनी है। हजारो की संख्या में प्रदेश से बाहर काम करने गए मजदूरों और इन शहरी ग्रामीणों का वापिसी हो रही है।जिसे सुव्यवस्थित नियंत्रण की अहम जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सचिव की है। कोरोना वारियर्स ग्राम पंचायत सचिव को भी आवश्यक सुविधाओ की जरूरत है।
प्रदेश के हजारों ग्राम पंचायतों में लॉकडाउन में भी नियमित सेवायें देने के बाद भी सरकार ग्राम पंचायत सचिवों को 50 लाख बीमा और अन्य सुविधाओं की श्रेणी में नहीं रखा है,जबकि जमीनी सच्चाई है कि सचिव ग्राम पंचायत के माध्यम से ही दूभर और विषम परिस्थितयों में कार्य संपादित किये जा रहे हैं। कोरोना के भययुक्त माहौल में भी गांव,गरीब और हर इंसान के सुख दुख में प्रहरी की तरह तैनात है ।
शासन प्रशासन को जमीनी सच को स्वीकारना ही होगा जिससे मतभेद की चिन्गारी मनभेद तक ना जा पहुंचे जससे नाराज पंचायत सचिवों ने सरकार से मांग की है कि सरकार उनको सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए नियमित करने का आदेश शीघ्र जारी करे। वेतनमान बढ़ोतरी व नियमितीकरण की मांग को लेकर हल्ला बोलने की तैयारी में ग्राम पंचायत सचिव संघ लॉकडाउन के बाद प्रदेश भर से सैकड़ों पंचायत सचिवों ने वादा निभाओ रैली में ताकत दिखायेंगे ।
प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रदेश प्रवक्ता यशवंत आडिल ने कहा कि सचिव लॉकडाउन में भी कार्य करते हुए कई सचिव साथी कई दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं,कोरोना की चपेट में भी आने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है, छत्तीसगढ़ में सचिव साथियों में कोरोना के केश मिल चुके हैं । जब जमीनी स्तर पर काम करने का होता है तो सरकार,नेता और प्रशासन को सचिव की भूमिका याद रहती है । फिर उसके शासकीय करण और वेतनमान की बात आती है तो उसको यहां वहां भटका कर लॉलीपाप पकड़ा दिया जाता है,सरकार चाहे जिसकी भी रही है, सभी ने सचिवों के साथ छल किया है।
वहीं सचिव संघ के दुर्ग जिलाध्यक्ष महेंद्र साहू ने कहा कि पंचायत सचिवों पर कार्य का दबाव बहुत बढ़ गया है, शासन की अंतिम इकाई ग्राम पंचायत में हज़ारों की जनसंख्या को नियंत्रित करने केवल एक कर्मचारी पंचायत सचिव है जिस पर जिला जनपद स्तर के आदेशों एवं मौखिक निर्देशों के साथ जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के बीच सामंजस्य बिठाने का दाईत्व रहता है, इस स्थिति में छोटी सी भी गलती होने पर उसे सस्पेंशन बर्खास्तगी ट्रांसफर का भय दिखाया जाता है और बिना कोई कारण कार्यवाही भी कर दिया जाता है,जिससे आज सचिव मानसिक तनाव में कार्य करने को मजबूर है
सचिव के उपर हमले हो रहे,सचिवों को रात दिन हर शासकीय योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिये ड्यूटी लगाया और हर सचिव पूरी निष्ठा के साथ कार्य करता है।पंचायत सचिवों के हक और अधिकार के लिए एकजुट होकर लड़ाई लडऩे के लिए हुंकार भरते हुए,उन्होने कहा कि सबसे पहले शासकीय करण करें सरकार । दो वर्ष परीक्षा अवधि पश्चात सचिवों को 5200 से 20200 रूपये वेतनमान व 2400 रूपये ग्रेड पे की मांग पूरी करना, साथ ही सरकारी सेवक किये जाने के साथ साथ विभागीय रिक्त पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति एवं त्रिस्तरीय क्रमोन्नति की स्वीकृति,पूर्णकालीन पेंशन की स्वीकृति की मांग पूरी किया जाना चाहिए ।
इस दौरान सचिव संघ के बस्तर संभागाध्यक्ष अनीष गुप्ता के सड़क दुर्घटना पर कहा कि सचिव काम के दबाव में रहता है जिससे इस प्रकार की घटनायें सचिवों के साथ आम हो रही हैं,वैसे ही सूरजपुर के जजावल मे सचिव पंचम सिंह के कोरोना पाजिटिव पाए जाने की सूचना मिलने से हाहाकार मचा है। सरगुजा जिले मे ही लाक डाऊन के दौरान एक सचिव साथी के तनाव के कारण मौत की खबर भी समाचार पत्रों मे प्रकाशित हो चुकी है।
सरकार स्वास्थ्य विभाग को 50 लाख और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को 30 लाख का बीमा राशि दिए जाने की घोषणा कर चुकी है।जबकि इस महामारी मे सबसे अहम भूमिका निभाने वाले सचिवों की कोई पूछ परख नहीं है। फिर भी सचिव रात दिन काम कर रहा है । हमारी मांग है कि सरकार सचिवों को शासकीय नियमित कर्मचारी घोषित करने का आदेश जारी करे।