देश दुनिया

Indians in UAE register to fly home during coronavirus pandemic | rest-of-world – News in Hindi

यूएई से डेढ़ लाख भारतीयों ने किया वतन वापसी के लिए आवेदन, 40% की नौकरी गई

प्रतीकात्मक तस्वीर

दुबई में भारत (India In Uae) के महावाणिज्य दूत विपुल ने बताया, ‘शनिवार शाम 6 बजे तक, हमें 150,000 से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए.’

अबू धाबी. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से लागू लॉकडाउन के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रहने वाले भारतीयों में से करीब डेढ़ लाख ने वतन वापसी के लिए भारतीय दूतावास में रजिस्ट्रेशन करवाया है.

दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत विपुल के हवाले से गल्फ न्यूज़ ने शनिवार को बताया, ‘शनिवार शाम 6 बजे तक, हमें 150,000 से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए.’ उन्होंने कहा कि उनमें से एक चौथाई लोग अपनी नौकरी गंवाने के बाद अपने देश लौट जाना चाहते हैं.

उन्होंने बताया कि ‘इनमें से लगभग 40 प्रतिशत आवेदक कामगार लोग हैं और 20 प्रतिशत पेशेवर. कुल मिलाकर यूएई में 25 प्रतिशत भारतीयों ने देश छोड़ने के कारण के रूप में नौकरी गंवाने का हवाला दिया है.’ इसके साथ ही विपुल ने कहा कि लगभग 10 प्रतिशत आवेदक पर्यटक वीज़ा पर यहां आए थे, जो भारत में विमानों की आवाजाही रोके जाने के कारण लॉकडाउन में फंसे गए. बाकी आवेदकों में मेडिकल इमर्जेंसी, गर्भवती महिलाएं और छात्र शामिल हैं.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अन्य देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 3, 2020, 12:01 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button