देश दुनिया

राहत की खबर! भारत में कोरोना से मौत की दर बेहद कम, दक्षिण कोरिया को भी छोड़ा पीछे – Indias fatality rate almost as low as South Korea | nation – News in Hindi

राहत की खबर! भारत में कोरोना से मौत की दर बेहद कम, दक्षिण कोरिया को भी छोड़ा पीछे

भारत में कोरोना से मौत की दर सिर्फ 3.3 फीसदी है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को रोकने में हर जगह दक्षिण कोरिया की तारीफ हो रही है. लेकिन भारत ने मौत की दर में उसे भी पीछे छोड़ दिया है.

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 12 सौ से ज्यादा लोगों की मौत चुकी है. ये आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है. लेकिन अच्छी और राहत की बात ये है कि भारत में दूसरे देशों के मुकाबले मौत की दर (Fatality rate) बेहद कम है. इस मामले में भारत ने दक्षिण कोरिया, चीन, रूस और अमेरिका सबको पीछे छोड़ दिया है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने जारी किए हैं.

भारत में मौत की दर सबसे कम
भारत में कोरोना से मौत की दर सिर्फ 3.3 फीसदी है. यानी कोरोना से संक्रमित सौ लोगों में से 4 से भी कम लोगों की मौत हो रही है. अगर इस आकंड़े को जनसंख्या के आधार पर देखा जाए तो हर एक लाख लोगों में सिर्फ 0.09 लोगों की की मौत हो रही है.

दक्षिण कोरिया और चीन से आगे भारतकोरोना संक्रमण को रोकने में हर जगह दक्षिण कोरिया की तारीफ हो रही है. लेकिन भारत ने मौत की दर में उसे भी पीछे छोड़ दिया है. कोरिया में 10780 संक्रमित मरीजों में से अब तक 250 लोगों की मौत हो चुकी है. यानी यहां मौत की दर 2.3 फीसदी है. जबकि हर एक लाख लोगों में 0.48 फीसदी की मौत हो रही है. भारत के बाद चीन में सबसे कम मौत की दर है. यहां 83959 मामलों में से 5.5 फीसदी लोगों की मौत हो रही है. जबकि जनसंख्या के हिसाब से ये आंकड़ा 0.33 फीसदी पर बैठता है.

यूरोप में हाहाकार
यूरोपीय देशों में हालात बेहद खराब हैं. मौत की दर के मामले में बेल्जियम सबसे आगे हैं. यहां कोरोना के अब तक 49 हजार केस सामने आए है. इसमें से अब तक 15.7 फीसदी मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां हर एक लाख जनसंख्या पर 67.44 लोग मर रहे हैं. इसके बाद स्पेन (11.5%) और इटली (13.6%) की बारी आती है.

अमेरिका में भी हज़ारों की मौत
उधर अमेरिका में अब तक 65 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 11 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं. यहां मौत की दर 5.9 फीसदी है. जबकि हर एक लाख लोगों में से 19.85 लोगों की मौत हो रही है.

ये भी पढ़ें:

कोरोना: 24 घंटे में आए 2411 नए केस, 71 लोगों की मौत; जानें अपने राज्य का हाल

COVID-19 संक्रमण फैलाने में जमातियों का हाथ, होगी कड़ी कार्रवाई: CM योगी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 3, 2020, 9:10 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button