देश दुनिया

know here who are coronavirus warriors india | कौन हैं वो कोरोना योद्धा जिन्हें आज नमन् कर रहे भारतीय सैन्य बल | nation – News in Hindi

कौन हैं वो कोरोना योद्धा जिन्हें आज नमन् कर रहे भारतीय सैन्य बल

क्या आपको पता है कि वे कोरोना योद्धा (Corona warriors)कौन हैं जिनके लिए भारतीय सैन्य बल बैंड पर धुन बजाएंगे, फ्लायपास्ट करेंगे और जहादों को रोशनी से रोशन करेंगे?

क्या आपको पता है कि वे कोरोना योद्धा (Corona warriors)कौन हैं जिनके लिए भारतीय सैन्य बल बैंड पर धुन बजाएंगे, फ्लायपास्ट करेंगे और जहादों को रोशनी से रोशन करेंगे?

नई दिल्ली. देश भर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच रविवार को भारतीय सैन्य बलों (Indian Armed Forces) के तीनों हिस्से यानी थल सेना, वायु सेना और नौसेना कोरोना वारियर्स के प्रति आभार जताएंगे. एक ओर जहां नौसेना अपने जहाजों को लाइट्स से रोशन करेगी तो वहीं थल सेना कई सदर अस्पतालों के बाहर बैंड पर राष्ट्र प्रेमी धुन बजाएगी. वहीं वायु सेना फ्लायपास्ट कर विमानों के जरिए फूल बरसाएगी.

लेकिन क्या आपको पता है कि यह सब किसके लिए किया जा रहा है? यह किया जा रहा है कोरोना योद्धाओं के लिए जो फ्रंटलाइन पर इस संकट का सामना कर रहे हैं. कोरोना योद्धाओं में डॉक्टर, मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोग, पुलिस, प्रशासन, सफाईकर्मी, मीडिया, ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले लोग, गरीबों तक खाना पहुंचाने वाले और संकट की इस घड़ी में अपनी दुकानों पर लोगों को राशन देने वाले शामिल है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 3, 2020, 9:05 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button