COVID-19: अब तक BSF के 17 जवान कोरोना संक्रमित, 7 दिल्ली पुलिस के साथ थे तैनात | covid19 17 bsf personnel found coronavirus infected | nation – News in Hindi


बीएसएफ के 17 जवान कोरोना संक्रमित.
जिन 7 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव (CoronaVirus) आई है वे बीएसएफ (BSF) की 126 बटालियन और 178 बटालियन से थे और जामा मस्जिद एवं चांदनी महल एरिया में तैनात किए गए थे.
जिन 7 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वे बीएसएफ की 126 बटालियन और 178 बटालियन से थे और जामा मस्जिद एवं चांदनी महल एरिया में तैनात किए गए थे. उन सभी को नोएडा के अस्पताल में भेजा गया है.
बीएसएफ अस्पताल में 8 लोग संक्रमित
वहीं बीएसएफ अस्पताल आरके पुरम में भी 5 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. ऐसा बताया जा रहा है कि इन लोगों को गंभीर बीमारी के कारण यहां भर्ती कराया गया था. वह यहां से विभिन्न सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जाते थे. उनमें से एक गुर्दा का रोगी भी हैं जो डायलिसिस के लिए बाहर भी जाते थे. उनमें 29 अप्रैल को कोरोना की पुष्टि हुई थी. उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहीं बीएसएफ के दो अन्य कैंसर पीड़ित जो बीएसएफ अस्पताल से कैंसर अस्पताल जाते थे, 30 अप्रैल को उनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. अब दोनों कैंसर रोगियों को जय प्रकाश नारायण ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बीएसएफ अस्पताल में एक अन्य मरीज की भी कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
त्रिपुरा में बीएसएफ के दो जवान कोरोना वायरस से संक्रमित
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने शनिवार को बताया कि राज्य में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. देब ने फेसबुक पर लिखा है, ‘सावधान. त्रिपुरा में अम्बासा बीएसएफ इकाई के दो कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. त्रिपुरा में अभी तक कुल चार लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. (दो लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, दो लोगों का इलाज चल रहा है.)’
बीएसएफ के प्रवक्ता सी. एल. बेलवा ने बताया कि ढलाई जिले के अम्बासा में तैनात बीएसएफ के हेड कांस्टेबल को पेट में दर्द की शिकायत के बाद 25 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि बाद में उन्हें अगरतला के सरकारी जीबी पंत अस्पताल में रेफर किया गया. उन्होंने कहा, ‘बल के एक कांस्टेबल को मरीज के तीमारदार के तौर पर तैनात किया गया था. अस्पताल में जांच के दौरान दोनों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.’
ये भी पढ़ें:
लॉकडाउन: रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में क्या कर सकेंगे,जानिए अपने हर सवाल का जवाब
क्या भारत में दूसरे देशों से आ गया है अलग-अलग तरह का COVID-19, ICMR करेगा जांच
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 2, 2020, 9:39 PM IST