अहमदाबाद में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 20 लोगों की मौत, 250 संक्रमित केस | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/corona-2.jpg)
![अहमदाबाद में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 20 लोगों की मौत, 250 संक्रमित अहमदाबाद में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 20 लोगों की मौत, 250 संक्रमित](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/corona-2.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
अहमदाबाद में कोरोना से 20 लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अधिकारी ने कहा, ‘गुजरात के 12 जिलों से सामने आये कोविड-19 के 333 नये मामलों में से 250 मामले अहमदाबाद से सामने आये हैं.
अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही गुजरात के सबसे बड़े शहर में कुल मिलाकर मृतक संख्या बढ़कर 185 हो गई है जबकि मामले बढ़कर 3543 हो गए हैं. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा, ‘शनिवार को गुजरात में कुल 26 मौतें हुईं जिसमें से अहमदाबाद में 20 मौतें हुईं.’उन्होंने कहा कि 20 मृतकों में से 12 को पहले से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं.
कोविड-19 के 333 नये मामले
अधिकारी ने कहा, ‘गुजरात के 12 जिलों से सामने आये कोविड-19 के 333 नये मामलों में से 250 मामले अहमदाबाद से सामने आये हैं.’ उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में कुल 63 कोरोना वायरस मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे जिले में इनकी संख्या बढ़कर 462 हो गई.गुजरात में आंकडा 5000 के पार
गुजरात (Gujarat) में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 333 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,054 हो गई. जबकि 26 और लोगों की मौत के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या अब 262 पहुंच गई है. अधिकारियों ने कहा कि संक्रमण के अधिकतर मामले अहमदाबाद से मिले हैं.
प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंति रवि ने कहा कि जिन लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है उनकी संख्या शनिवार को 160 मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद बढ़कर 896 हो गई. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण मरने वाले 26 मरीजों में से नौ किसी और बीमारी से ग्रस्त नहीं थे जबकि 17 मरीज अन्य बीमारियों से भी जूझ रहे थे. राज्य में संक्रमण के कारण यह एक दिन में हुई अब तक की सबसे ज्यादा मौत है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 2, 2020, 11:37 PM IST