इन जिलों को रेड जोन से बाहर करने की मांग कर रहे सीएम, एक बीजेपी वाले भी शामिल | Chief Minister demanding Delhi Some areas Raipur and Bengaluru rural out of the red zone | nation – News in Hindi
दिल्ली के कुछ इलाके, रायपुर और बेंगलुरू ग्रामीण को रेड जोन से बाहर करने की मांग (फाइल फोटो)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) को रेड जोन में रखा गया है. सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल (Bhupesh Singh Baghel) ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर हैरानी जताई है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को रेड जोन में रखा गया है. सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि रायपुर में कुल चार कोरोना के मामले सामने आए. इनमें पहला केस 18 मार्च को, जबकि तीन मरीज 25 मार्च को मिले. 25 मार्च के बाद रायपुर में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया. उसके बावजूद इसे रेड जोन में रखा गया है. ये हैरानी बात है.
दिल्ली सरकार ने कहा- वार्ड के हिसाब से वर्गीकृत करने की योजना
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कहा है कि पूरी दिल्ली (Delhi) को रेड जोन (Red Zone) घोषित नहीं किया जा सकता. केजरीवाल सरकार ने कहा कि हम जिले नहीं, बल्कि वार्ड स्तर पर कोविड-19 मामलों (Covid-19 Cases) को वर्गीकृत करने की योजना बना रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली के सभी 11 जिलों को रेड जोन के रूप में घोषित किया है. महानगर में 272 वार्ड हैं. दिल्ली सरकार जिले के बजाय प्रत्येक वार्ड के अनुसार कोरोना वायरस के मामलों को वर्गीकृत करने की योजना बना रही है. इससे राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्से रेड जोन की श्रेणी से बाहर आ सकते हैं और तीन मई के बाद लॉकडाउन में ढील देने की उम्मीद बढ़ सकती है.बेंगलुरु ग्रामीण को रेड जोन से हटाने की मांग
वहीं बीजेपी शासित कर्नाटक सरकार बेंगलुरू ग्रामीण जिले को कोविड-19 संक्रमण की रेड जोन की सूची से हटाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी. कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर. अशोक ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये लागू लॉकडाउन में ढील को लेकर मुख्यमंत्री बी एस येडियुरप्पा की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के अंत में कहा, ‘अभी बेंगलुरू ग्रामीण जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का एक भी मामला नहीं हैं। इसलिये हम केंद्र को पत्र लिखकर इसे लाल क्षेत्र की सूची में नहीं रखने का अनुरोध करेंगे.’
ये भी पढ़ें- नेवी वाइस चीफ बोले- नौसेना में 38 पॉजिटिव केस, संक्रमण पर पूरी तरीके से काबू
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 2, 2020, 9:11 PM IST