भाजपा के धरमिंदर कुमार ने दिए एनजीओ, थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम को 300 फेस मास्क

सबका संदेश न्यूज़ 9425569117
बिशनाह (जम्मू)
एनजीओ, थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम दुआरा लगातार लोगोँ की भलाई के प्रयास करते देख आज भाजपा के दर्मिन्दर कुमार महामंत्री अनुशुचित जाती (मोर्चा केंद्र शाषित प्रदेश जम्मू व कश्मीर) ने एनजीओ को 300 फेस मास्क वितरित किये उन्होंने कहा कि लगातार संस्था दुआरा ऐसे नेक काम किए जा रहे हैं जिसमे उन्होंने गाँव गाँव मे जाकर सैनिटाइज किया और अलग अलग पंचायतों में राशन सामग्री भी बेंट कर रहे हैं !
दर्मिन्दर कुमार ने कहा की एन्टी क्राइम टीम संस्था बिना किसी सरकारी मदद जमीनी स्तर पे काम करती है उन्ही के काम को देखते हुए ये मास्क उनको दिए है ताकि वे ज़रूरत मंद लोगोँ तक ये मास्क पहुंचा सकें और अलग अलग गाँव मे कोरोना के खिलाफ लोगोँ को जागरूक कर सकें !
एन्टी क्राइम चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने भाजपा के धरमिंदर कुमार का शुक्रिया किया और कहा कि ये मास्क वे अपनी टीम के वालंटियर दुआरा गाँव गाँव मे पहुंचा देंगे !
मास्क देते हुए दर्मिन्दर कुमार और उनके साथ एनजीओ के वालंटियर जिसमे राकेश, राजेश, तुषार डिगरा, व नेहा मेहरा शामिल थे !