Uncategorized
जिला पंचायत सीईओ उतरे तालाब गहरी करण करने कांकेर जिला पंचायत सीईओ डॉ संजय कन्नौजे ने विभिन्न ग्राम पंचायतों के मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
सबका संदेश
जिला पंचायत सीईओ उतरे तालाब गहरी करण करने कांकेर जिला पंचायत सीईओ डॉ संजय कन्नौजे ने विभिन्न ग्राम पंचायतों के मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किया व कांकेर जिले के विधानसभा छेत्रों के नरसिहपुर ग्राम पंचायत में तालाब गहरीकरण कार्य मे स्वयं गेंती व रापा लेकर मनरेगा कार्य मे श्रम दान कर मनरेगा के मजदूरों का मनोबल बढ़ाया साथ मैं मजूदरो का हौसला बढ़ा कर उन्हें तेज़ प्रगति पर काम करने को कह है वैसे ही विभिन ग्राम पंचायतों पर गोठान मे फल सब्जियों की प्रशन्नता करते हुए उनके कार्यो को सफल पूर्वक बनाया गया है।