देश दुनिया

COVID-19: आईआईटी कानपुर ने बनाया कोरोना वायरस को मारने वाला मास्क – COVID-19: IIT Kanpur made corona virus killing mask | kanpur – News in Hindi

COVID-19: IIT कानपुर ने बनाया कोरोना वायरस को मारने वाला मास्क

बिहार में कोरोना संक्रमण से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. (प्रतीकात्मक चित्र)

आईआईटी कानपुर (IIT-Kanpur) के वैज्ञानिक और पूर्व छात्र मिलकर एक ऐसा एन-95 मास्क तैयार कर रहे हैं, जिसमें प्रवेश करते ही कोविड-19 (COVID-19) वायरस मर जाएगा. यह पूरी तरह एंटी वायरल और एंटी बैक्टीरियल होगा.

कानपुर. कोविड-19 (COVID-19) से बचाव के लिए आईआईटी कानपुर (IIT-Kanpur) लगातार प्रयासरत है. आईआईटी कानपुर लगातार रिसर्च कर महामारी से बचाव के लिए उपयोगी सामान बनाने में जुटा हुआ है. आईआईटी में अब कोरोना वायरस को मारने वाला मास्क तैयार किया जा रहा है. आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक और पूर्व छात्र मिलकर एक ऐसा एन-95 मास्क तैयार कर रहे हैं, जिसमें प्रवेश करते ही कोरोना वायरस मर जाएगा. यह पूरी तरह एंटी वायरल और एंटी बैक्टीरियल होगा.

मास्क में होंगे 4 लेयर
इसके लिए मास्क में नैनो फाइबर संग मेटल के नैनो पार्टिकल और एक विशेष कोटिंग का भी प्रयोग किया जा रहा है. इसके संपर्क में आते ही कोविड-19 जैसे सभी वायरस की मौत हो जाएगी. मास्क में चार लेयर लगी है. पहली लेयर कुअर्स फिल्टर, दूसरी लेयर माइक्रो फिल्टर, तीसरी लेयर नैनो फिल्टर और चौथी लेयर सुपर साफ्ट होगी. यह मास्क भी रीयूजेबल होगा.

पूर्व छात्र ने बनाया था N-95 मास्कइस मास्क को तैयार करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने फंड दिया है. वैज्ञानिकों का दावा है कि जल्द ही यह मास्क बाजार में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत बहुत अधिक नहीं होगी. आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी के दौरान आईआईटी के वैज्ञानिक नए-नए शोध कर रहे हैं. संस्थान के ही पूर्व छात्र डॉ. संदीप पाटिल ने एन-95 मास्क बनाया था, जिसका वर्तमान में अधिकांश डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ प्रयोग कर रहे हैं. यह मास्क कोविड-19 से बचाव कर रहा है. अब इसका अपडेट वर्जन तैयार किया जा रहा है.

मास्क में होंगी बहुत सारी खूबियां
आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र संदीप पाटिल का कहना है कि आईआईटी केमिकल इंजीनियरिंग और केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. एन-95 और एन-99 मास्क पर काम किया जा रहा है. इस मास्क में बहुत सारी खूबियां होंगी. यह एंटी बैक्टीरियल और एंटीवायरल होगा. इसका बार-बार उपयोग किया जा सकता है. इसे धोया जा सकता है. हमारा ई स्पिन के साथ करार है, जिसके पास नैनोफाइबर के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए पेटेंट टेक्नोलॉजी है. हमारा टारगेट 1 दिन में कम से कम 50 हजार से एक लाख मास्क को मार्केट में लॉन्च करने का है.

ये भी पढ़ें : – 

COVID-19: UP में संक्रमण के 2455 केस, अब तक 43 लोगों की मौत

पीएम केयर फंड के लिए 100-100 रुपए वसूलने पर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कानपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 2, 2020, 6:38 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button