Uncategorized
सामाजिक कुरूतियां दूर करने सिक्ख पंचायत की बैठक सम्पन्न
भिलाई। गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा मोहननगर दुर्ग में सिक्ख समाज की महत्वपूर्ण इकाईयों की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत के चेयरमेन जसबीर सिंह चहल ने कहा कि सिक्ख समाज में व्याप्त सामाजिक बुराईयों को हम सभी को मिलकर के दूर करना चाहिए। महासचिव गुरनाम सिंह कूका ने कहा कि शादी, ब्याह में फि जूल खर्ची को रोकना चाहिए। सिक्ख समाज के ऐसे गरीब परिवार से संबंधित छात्र-छात्राएं जो प्रतिभाशाली है उन्हें आगे बढऩे के लिए आर्थिक मदद करनी चाहिए। बैठक में श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर के जथेदार गुरबचन सिंह द्वारा प्रेषित उस पत्र का भी हवाला दिया गया जिसमें उन्होंने सिक्ख समाज से अपील की है कि स्थानीय, व्यक्तिगत एवं सामाजिक मुद्दों को स्थानीय गुरूद्वारा कमेटियों द्वारा ही सुलझाया जाए। बैठक में जसबीर सिंह चहल, गुरनाम सिंह कूका, कैम्प 1 गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान, बलदेव सिंह, सुपेला गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान पलविंदर सिंह रंधावा एवं छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत के वरिष्ठ सदस्य हरभजन सिंह आदि उपस्थित थे।