नासिक से 839 प्रवासी मजदूरों को लेकर लखनऊ रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन- Shramik special train left from Nashik to lucknow with 839 migrant laborers upas | lucknow – News in Hindi
नासिक से श्रमिक स्पेशल ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हो चुकी है.
ट्रेन (Train) में यात्रियों की जांच, भोजन पानी और घर तक जाने या क्वारेंटाइन सेंटर जाने की व्यवस्था राज्य सरकार की है. इन स्पेशल ट्रेनों में एसी डिब्बे नहीं हैं. लॉकडाउन में फंसे हुए श्रमिक, छात्र एवं तीर्थयात्री इन ट्रेनों से भेजे जा रहे हैं.
बता दें आज से 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों का कोई टिकट नहीं लग रहा है. संबधित राज्य सरकार टिकट का दाम वहन करेंगी. यात्रियों की जांच कराकर ट्रेन में लाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. यही नही नहीं भोजन और पानी की व्यवस्था भी ट्रेन में राज्य सरकार ही करेंगी. रास्ते में एक बार भोजन और पानी की जिम्मेदारी भारतीय रेल की है. बता दें ये स्पेशल ट्रेन मार्ग में कहीं नहीं रुकेगी. गंतव्य पर पहुंचने के बाद इन यात्रियों की जिम्मेदारी संबंधित प्रदेश की सरकार की होगी.
यात्रियों की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की
यात्रियों की जांच, भोजन पानी और घर तक जाने या क्वारेंटाइन सेंटर जाने की व्यवस्था राज्य सरकार की है. इन स्पेशल ट्रेनों में एसी डिब्बे नहीं हैं. लॉकडाउन में फंसे हुए श्रमिक, छात्र एवं तीर्थयात्री इन ट्रेनों से भेजे जा रहे हैं.गृह मंत्रालय (MHA) ने रेल मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली विशेष ट्रेनों से देश भर में विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, विद्यार्थियों और अन्य व्यक्तियों की आवाजाही की अनुमति देने का आदेश जारी किया था. रेल मंत्रालय इन लोगों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समन्वय के लिए नोडल अधिकारी बनाए हैं.
Maharashtra: A ‘Sharmik special train’ carrying 839 migrant workers departs from Nashik Road railway station for Lucknow in Uttar Pradesh pic.twitter.com/dQAHatHbjU
— ANI (@ANI) May 2, 2020
रेलवे की अपील- सिर्फ रजिस्टर्ड लोग ही पहुंचें
पश्चिम रेलवे की ओर से किये गये एक ट्वीट में कहा गया है कि सभी लोग स्टेशन न आएं. सिर्फ वही लोग आएं जो लोग रजिस्टर्ड हैं और जिन्हें उनके राज्य सरकार से अनुमति मिली है. पश्चिम रेलवे की ओर से किये गये ट्वीट में कहा गया है कि ‘कृपया ध्यान दें -विशेष ट्रेनें राज्य सरकारों द्वारा रजिस्टर्ड तथा नामित व्यक्तियों के लिए ही प्लान की जा रही हैं. कोई भी व्यक्ति किसी भी कारण से रेलवे स्टेशनों पर नहीं आए. किसी को भी व्यक्तिगत रूप से रेल टिकट नहीं दिए जाएंगे और ना ही कोई व्यक्तिगत अनुरोध स्वीकार किया जाएगा.’
रेलवे ने ट्वीट कर कहा है कि ’17 मई तक सभी मेल/एक्सप्रेस/सबर्बन आदि यात्री गाड़ियां निरस्त हैं. विभिन्न स्थानों पर रुके श्रमिकों, स्टूडेंट, श्रद्धालुओं आदि के लिए विशेष ट्रेनें राज्य सरकारों के अनुरोध पर, केवल उनके द्वारा रजिस्टर/नामित लोगों के लिए ही प्लान होंगी.अतः राज्य सरकारों के नोडल अधिकारी से संपर्क करें.’
इनपुट: अजीत सिंह
ये भी पढ़ें:
लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान, पेट्रोल-डीजल पर VAT बढ़ा सकती है सरकार
दिल्ली से 570 KM दूर फतेहपुर पैदल लौट रहे परिवार को ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचला
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 2, 2020, 12:02 PM IST