देश दुनिया

वाराणसी: TikTok वीडियो में सिंघम बने एके-47 लहराते दिखे दरोगा, बैठी जांच- Varanasi In the TikTok video Sub inspector acting as Singham and waving AK-47 enquiry ordered upud upas | varanasi – News in Hindi

वाराणसी: TikTok वीडियो में 'सिंघम' बने एके-47 लहराते दिखे दरोगा, बैठी जांच

चौबेपुर थाने में तैनात दरोगा का टिकटॉक वीडियो खूब वायरल हो रहा है

मामला वाराणसी (Varanasi) के चौबेपुर थाने का है. यहां थाने पर सेकेंड अफसर के रूप में तैनात दरोगा हर्ष भदौरिया का ये वीडियो है. ये वीडियो उन्होंने कब और क्यों बनाया है, इन तमाम सारे पहलुओं की जांच एसएसपी ने एएसपी को सौंपी है.

वाराणसी. कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण के खिलाफ जंग में देश भर में लॉकडाउन (Lockdown) है. इस दौरान एक ओर जहां यूपी पुलिस (UP Police) कोरोना योद्धा (Corona Warrior) बनकर उभरी है. जिस बनारस (Varanasi) में संक्रमण काल में भी अपनी ड्यूटी में पुलिस डटी है, वहीं उसी बनारस के एक थाने में तैनात दरोगा का एके-47 लहराता टिकटॉक वीडियो वायरल हो गया है.

वीडियो वायरल हुआ तो बैठी जांच

वीडियो में एके-47 लेकर दरोगा अजय देवगन की सिंघम फिल्म के गाने पर चलते नजर आ रहे हैं. दरोगा का ये वीडियो शहर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है ओर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जब टिकटॉक का वीडियो वायरल हुआ तो अफसरों तक बात पहुंच गई और फिल्म बनारस के इस दरोगा पर जांच बैठ गई है.

चौबेपुर थाने में सेकेंड अफसर हैं दरोगामामला वाराणसी के चौबेपुर थाने का है. यहां थाने पर सेकेंड अफसर के रूप में तैनात दरोगा हर्ष भदौरिया का ये वीडियो है. ये वीडियो उन्होंने कब और क्यों बनाया है, इन तमाम सारे पहलुओं की जांच एसएसपी ने एएसपी को सौंपी है. लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. विभागीय सूत्रों की मानें तो ये दरोगा हर्ष भदौरिया पश्चिमी यूपी के बहुत चर्चित दरोगा हैं. वहां से प्रशासनिक आधार पर इनका तबादला वाराणसी किया गया है.

ये भी पढ़ें:

नासिक से 839 प्रवासी मजदूरों को लेकर लखनऊ रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन

लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान, पेट्रोल-डीजल पर VAT बढ़ा सकती है सरकार

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए वाराणसी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 2, 2020, 1:24 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button