सर्व सेन समाज ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन

सर्व सेन समाज ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन
संजू महाजन के साथ देवेन्द्र गोरले की रिपोर्टसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
खैरागढ़- खैरागढ़ सर्व सेन समाज कोरोना महामारी के कारण लगाये गये लाकडॉउन् से सेलून, पार्लर दुकान एवं गंवई का काम बंद होने के कारण समाज आर्थिक संकट से जुझ रहा है,
इसलिए समाज को आर्थिक मदद देने कॆ लिए SDM निष्ठा पांडे तिवारी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम मांग पत्र सौंपा गया।
इस अवसर पर जिला सेन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास,सचिव निक्कू श्रीवास, आलोक श्रीवास, हीरालाल सेन, मनोहर सेन,पोलु श्रीवास,बबलू श्रीवास,भुनेश्वर श्रीवास,अमृत कौसल,आमोद ठाकुर,रमेश श्रीवास चंद्रशेखर सेन,विनोद श्रीवास,ध्रुव श्रीवास, ललित श्रीवास, मनीष श्रीवास,कृष्ण गोपाल, संजय श्रीवास, सोनू श्रीवास, यतीन्द्र श्रीवास सहित समस्त सेन बन्धु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित थे l
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100