लॉकडाउन के कारण अंडमान में फंसे लोगों को निकालने के लिए चलाया जाएगा विशेष पोत | Special vessel to be operated to evacuate people trapped in Andaman due to lockdown | nation – News in Hindi
लॉकडाउन के कारण अंडमान में फंसे लोगों को निकालने के लिए चलाया जाएगा विशेष पोत (फाइल फोटो)
पोत परिवहन सेवा के उप निदेशक ने कहा, “ऐसे लोगों को एक ही बार में ले जाया जाएगा. मुख्य रूप से जांच के बाद केवल उन लोगों को पोत पर चढ़ने की अनुमति दी जाएगी जिनमें कोरोना वायरस बीमारी के लक्षण नहीं हैं.”
इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को निर्देश जारी किया गया था जिसमें दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को उनके गृह राज्य भेजने की अनुमति दी गई थी. पोत परिवहन सेवा के उप निदेशक ने एक वक्तव्य में कहा, “ऐसे लोगों को एक ही बार में ले जाया जाएगा. मुख्य रूप से जांच के बाद केवल उन लोगों को पोत पर चढ़ने की अनुमति दी जाएगी जिनमें कोरोना वायरस बीमारी के लक्षण नहीं हैं.”
सभी को 14 दिन क्वारंटाइन रखा जाएगा
वक्तव्य के अनुसार पोर्ट ब्लेयर पर उतरने वाले सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से 14 दिन के लिए पृथक-वास में रखा जाएगा. पोत पर चढ़ने से पहले उन्हें इसके लिए एक वचन पत्र पर हस्ताक्षर करने होंगे.ये भी पढ़ें :-
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 1, 2020, 4:57 PM IST