दंतेवाड़ा हादसा : मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटना की शिकार, 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, 108 ने तत्काल पहुंचाई मदद*

दंतेवाड़ा हादसा : मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटना की शिकार, 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, 108 ने तत्काल पहुंचाई मदद
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
फूलनार से मेटापाल की ओर जा रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 3 व्यक्ति सवार थे तीनों को गंभीर रूप से चोट आई है।
मिली जानकारी के अनुसार तीन लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर फूलनार से मेटापाल की ओर अपनी बुआ के घर जा रहे थे। तभी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गए इस दुर्घटना में तीनों को गंभीर रूप से चोट आई है। घायल व्यक्तियों के नाम मनीराम, मंगुजी और गिरजु है, घटना के बाद रास्ते से जा रहे राहगीर ने हादसे की सूचना 108 पर दी, जिसके बाद तत्काल 108 की टीम मौके पर पहुंची और तीनों की गंभीर अवस्था देख प्रियंका साहू, के ई आर सी पी डॉक्टर आर.के. वर्मा उनका प्राथमिक उपचार किया साथ ही घायलों को सही समय पर अस्पताल भी पहुंचाया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100