छत्तीसगढ़
साथी संस्था ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए दिये 200 नग सेनीटाईजर
साथी संस्था ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए दिये 200 नग सेनीटाईजर
नारायणपुरसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
– वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण एवं बचाव के लिए देश का हर व्यक्ति, संस्था, समूह अपने-अपने स्तर पर सहयोग कर रहा है। इसी कड़ी में आज समाजसेवी संस्था ने जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों की व्यक्तिगत सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए 200 नग सेनीटाईजर अनुविभागीय अधिकारी श्री दिनेश कुमार नाग को प्रदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रविकांत ध्रुर्वे, साथी संस्था के अध्यक्ष श्री भूपेश तिवारी भी मौजूद थे।
बतादंे कि समाजसेवी संस्था साथी कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव के लिए अपने 60 साथियो के साथ ग्रामीण समुदाय के बचाव, जागरूकता एवं राहत गतिविधियों में निरंतर स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के साथ समन्वय के साथ काम कर रही है। साथी संस्था समय समय पर जरूरतमंदों के लिए नकदी, राशन, सब्जी और अन्य सामग्रियांें की व्यवस्था करती रही है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100