शराब तस्करी मामले में आया नया मोड़, जिसे भाजपाई कांग्रसी समझ रहे थे वो निकला भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता

तस्कर ने कहा मैं भाजपा का सदस्य, मुझे कांग्रेसियों ने फंसाया
विधायक समर्थक होने की भाजपाई उड़ा रहे हैं अफवाह
भिलाई। स्मृतिनगर पुलिस द्वारा शराब तस्करी के मामले में गत बुधवार को पकड़े गये विवेक प्रताप सिंह पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया गया। इस शराब तस्करी मामले में एक नया मोड़ तब आ गया जब एक इलेक्ट्रानिक चैनल को दिये अपने एक बयान में शराब तस्करी कर रहे विवेक प्रताप सिंह ने सबको ये बयान देकर चौका दिया है कि वह महापौर विधायक देवेन्द्र यादव के समर्थक नही बल्कि वह भाजपा के सक्रिय सदस्य है। विवेक प्रताप के पकड़े जाने के बाद से शहर में फेसबुक और वाटसएप, टवीटर में कई फोटो देवेन्द्र यादव, मिंटू , विवेक प्रताप की तेजी से वायरल हुई लेकिन फोटो तो कोई भी किसी भी नेता के साथ खिंचवा सकता है इसका मतलब यह नही है कि वह देवेन्द्र समर्थक है। लेकिन इस मामले को लेकर भाजपा के तमाम युवा और बडे नेताओं ने खूब मजा लिया कि लॉकडाउन में कांग्रेस के लोग शराब बेचने का भी काम कर रहे है, लेकिन विवेक द्वारा एक चैनल को दिये बयान वाले विडियों में साफ तौर ये खारिज कर दिया है कि वह कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव के समर्थक है, उनका युवक कांग्रेस या एनएसयूआई से काई ताल्लुकात नही है बल्कि भाजपा के वे सक्रिय कार्यकर्ता है। वहीं एक मीडिया द्वारा पूछे गये एक प्रश्र में कहा कि कांग्रेसी लोग मुझे फंसा रहे है, मैं देवेन्द्र का कोई सपोर्टर नही हूं और मेरे उपर जो 17 पेटी शराब का आरोप लगाया जा रहा है वह गलत है मात्र मेरे पास एक पेटी ही शराब थी, जिसपर पुलिस ने कार्यवाही की है। आरोपी विवेक ने कहा कि वह इस मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से करेंगे।