बांदा COVID-19 Update: 3 नए मरीज मिले कोरोना संक्रमित, अब तक 4 केस आए सामने- Banda COVID 19 Update 3 new patients Corona infected 4 cases have been reported so far upatb upas | banda – News in Hindi
(सांकेतिक तस्वीर)
बांदा (Banda) के मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य मुकेश यादव ने बताया कि बाहरी प्रांत से आए हुए लगभग 75 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. जिनकी रिपोर्ट आ चुकी है. उनमें से 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इनमें से एक मरीज शहर कोतवाली अंतर्गत मवई गांव का रहने वाला है. वहीं दूसरा गिरवा थाना क्षेत्र के कस्बे का रहने वाला है, इसके अलावा तीसरा मरीज अतर्रा के रहूसत गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
दरअसल 2 दिन पूर्व राजकीय मेडिकल कॉलेज, बांदा से लगभग 75 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए झांसी भेजे गए थे. आज रिपोर्ट आ गई है. उन रिपोर्टों में 3 लोग कोरोना के पॉजिटिव पेशेंट पाए गए हैं. इसके बाद से जिला प्रशासन के साथ-साथ मेडिकल टीमें भी सतर्क हो गई हैं. पता चला कि सारे वही मरीज हैं जो बीते दिनों मुंबई इंदौर आदि जगहों से पैदल यात्रा कर जनपद में आए थे.
एक मरीज दो दिन पहले मिला थाइन्हें जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित कर मेडिकल परीक्षण के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया था. इन 3 मरीजों के अलावा एक और शख्स दो दिन पहले संक्रमित पाया गया. वह कोरोना मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ था.
कुल मिलाकर कर अगर बात की जाए तो वर्तमान में जनपद में 4 कोरोना पेशेंट है जिसको लेकर प्रशासन बड़ी ही सख्ती के साथ काम करने में लगा हुआ है. इन सभी कोरोना पॉजिटिव पेशेंटों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. इसके उपरांत उन सभी लोगों का भी मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा.
75 में से 72 की जांच रिपोर्ट निगेटिव
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य मुकेश यादव ने बताया कि बाहरी प्रांत से आए हुए लगभग 75 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. जिनकी रिपोर्ट आ चुकी है. उनमें से 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा बाकी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक जनपद में जितने भी कोरोना के पेशेंट पाए गए हैं, ये सभी मुंबई, इंदौर से होते हुए आए हैं.
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के मरीजों में दो प्रकार के लक्षण पाए जा रहे हैं. इन्हें L1 स्टैंड व S1 स्टेन कहा जाता है. यह बहुत ही खतरनाक बताए जाते हैं जिनमें सबसे ज्यादा खतरनाक L1 स्टेन है, जिसकी जांच यहां पर संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें:
मजदूर दिवस पर सीएम योगी की सौगात, 30 लाख श्रमिकों को भेजे 1000-1000 रुपये
लॉकडाउन: हमीरपुर का युवक 90 KM साइकिल चलाकर महोबा से विदा करा लाया दुल्हन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बांदा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 1, 2020, 3:46 PM IST