देश दुनिया

COVID-19 Impact: भारत के इन दिग्गज अमीरों ने त्यागी अपनी सैलरी, पूरे साल 1 रुपया भी नहीं लेने का किया ऐलान – Business leaders who are taking salaries to contribute in fighting against COVID-19 ambani mahindra kotak oyo | business – News in Hindi

कोरोना संकट: भारत के इन टॉप बिजनेसमैन ने त्यागी अपनी सैलरी, पूरे साल 1 रुपया भी नहीं लेने का किया ऐलान

COVID-19 Impact: भारत के इन दिग्गज अमीरों ने त्यागी अपनी सैलरी

कोरोना वायरस महामारी से भारत को बचाने के लिए देश के कई बड़े औद्योगिक घरानों के मुखियाओं ने अपनी सैलरी में कटौती करने का फैसला लिया है ताकि इस मुश्किल घड़ी में लागत को कम करके घाटे की भरपाई की जा सके.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी से भारत को बचाने के लिए देश के कई बड़े औद्योगिक घरानों के मुखियाओं ने अपनी सैलरी में कटौती करने का फैसला लिया है ताकि इस मुश्किल घड़ी में लागत को कम करके घाटे की भरपाई की जा सके. लॉकडाउन से कारोबारियों गतिविधियों पर कहर बरपा है और इसके चलते देश की अर्थव्यवस्था को करारा झटका लगा है. आइए आपको बताते हैं कि किन दिग्गज बिजनेसमैन ने अपनी सैलरी का किया कितना त्याग. सैलरी में कटौती की है. इस लिस्ट में मुकेश अंबानी, उदय कोटक से लेकर आनंद महिंद्रा तक के नाम शामिल हैं.

मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कोरोनावायरस महामारी के खत्म हो जाने तक कोई सैलरी न लेने का फैसला किया है. अंबानी की सैलरी सालाना 15 करोड़ रुपये है, जिसमें साल 2008-09 के बाद से कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. कंपनी ने एक बयान में कहा, कोविड-19 के प्रभाव के समाप्त होने तक सैलरी न लेने के मुकेश अंबानी के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. भारत में कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर, जिसने राष्ट्र के सामाजिक, आर्थिक व औद्योगिक क्षेत्र को प्रभावित किया है, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने अपनी तनख्वाह न लेने का फैसला लिया है. इसमें यह भी कहा गया है कि उन्होंने तब तक सैलरी न लेने का निश्चय किया है, जब तक उनकी कंपनी और इसके सारे बिजनेस सम्पूर्ण तरीके से अपनी कमाई करने की क्षमता को दोबारा हासिल नहीं कर लेते.

ये भी पढ़ें:- आज से बदल गए हैं बैंक, रेलवे, PF, रसोई गैस से जुड़े कई नियम, जानिए आपकी जेब पर कितना होगा असर?उदय कोटक

उदय कोटक सिर्फ 1 रुपये लेंगे सैलरी: देश के दिग्गज प्राइवेट बैंक कोटक महिंद्रा ने कर्मचारियों की सैलरी में 15 फीसदी की कटौती का फैसला लिया है. इसके अलावा बैंक के सीईओ उदय कोटक ने एक साल तक सिर्फ 2 रुपया महीना सैलरी के तौर पर लेने का फैसला लिया है.

रितेश अग्रवाल
रितेश अग्रवाल ने भी किया बड़ा त्याग: होटल कंपनी ओयो रूम्स के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल ने पूरे साल कोई सैलरी न लेने का फैसला लिया है ताकि संकट में कंपनी को दोबारा खड़ा किया जा सके और लागत को कम से कम रखा जाए.

विजय शेखर शर्मा

विजय शेखर शर्मा नहीं लेंगे दो महीने सैलरी: ऑनलाइन पेमेंट कंपनी पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने दो महीने तक कोई सैलरी न लेने का फैसला लिया है. कंपनी ने खर्च में कुल 20 फीसदी की कटौती का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें:- लॉकडाउन में अगर समय से पहले तुड़वाई एफडी तो होगा बड़ा नुकसान, जानिए इससे जुड़े सवालों के जवाब

आनंद महिंद्रा
दिग्गज ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कोरोना वायरस महामारी के संकट से कंपनी को बचाने के लिए 100 फीसदी सैलरी कट का फैसला लिया है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 1, 2020, 2:34 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button